मिशन शक्ति: इतना आसान नहीं रहा अब महिलाओं संग अपराध कर बचकर निकलना, जानिए कितनों को मिली 2021 में सजा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

महिलाओं से अपराध करने वालों को सजा दिलाने का पुलिस और अभियोजन ने लिया संकल्प। 36 को उम्र कैद 23 को 10 साल की सजा। 83 आरोपितों की जमानत निरस्त करा जेल भेजा सजा के लिए 10 और मामले चिन्ह

आगरा में बख्शे नहीं जा रहे महिलाओं से अपराध करने वाले

आगरा,। महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस और अभियोजन की मजबूत पैरोकारी उन्हें सजा दिला रही है। मिशन शक्ति के अभियान के तहत इस साल 36 को उम्र कैद व 23 को 10 साल की सजा दिला चुकी है। वहीं, पुलिस ने जमानत निरस्त करा 483 आरोपितों को दोबारा सलाखों के पीछे भेजा। आइजी रेंज नचिकेता झा और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सजा दिलाने के लिए 10 और मामले चिन्हित किए

आइजी और एसएसपी मंगलवार को अभियोजन कार्यालय आए थे। यहां अभियोजन अधिकारियों से उन मुकदमों के बारे में जानकारी की, जिन्हें सजा दिलाने के लिए चिन्हित किया गया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के पहले चरण की शुरूआत पिछले साल अप्रैल में हुई थी। पुलिस व अभियोजन ने पहले चरण में 11 मुकदमों में 22 आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा कराई। सात मुकदमों 16 आरोपितों को 10 साल की सजा कराई। जबकि 63 मुकदमों में 78 आरोपितों को दस साल से कम की सजा हुई

अगस्त 2021 में तीसरे चरण की शुरूआत हुई। तीसरे चरण में पुलिस व अभियोजन की मजबूत पैरवी से पांच मुकदमों में 14 को आजीवन कारावास की सजा हुई। छह मामलों में सात आरोपितों को 10 साल की सजा हुई। जबकि 29 मामलों में 33 आरोपितों को 10 साल से कम की सजा हुई।एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया कि सजा के लिए 10 और मामले चिन्हित किए गए हैं। इनमें तेजी से सुनवाई चल रही है। अभियोजन द्वारा गवाह प्रस्तुत किए जा रहे हैं। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में वैज्ञानिक साक्ष्याें को भी शामिल किया है। पुलिस चार्जशीट इस तरह तैयार कर रही है, जिससे गवाह मुकर भी जाएं तो आरोपित के खिलाफ डिजीटल वैज्ञानिक व डिजीटल साक्ष्य इतने मजबूत होने चाहिए कि उनकी काट न हो सके।

ये मुकदमे हुए हैं चिन्हित

-दिसंबर 2021: मलपुरा में शादी समारोह से पांच साल की बालिका को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या

-नवंबर 2021: मलपुरा थाना क्षेत्र में दूसरी कक्ष में पढ़ने वाली छात्रा से दुष्कर्म

-नवंबर 2021: हरीपर्वत थाना क्षेत्र में छह साल की बालिका से पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म

-अक्टूबर 2021: फतेहाबाद थाना क्षेत्र में घास काटने गई किशोरी से दुष्कर

-मार्च 2021: एत्मादपुर में झरना नाला के जंगल में पति के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म

-मार्च 2021: कोतवाली के कूचा साधूराम में महिला रेखा और उसके तीन बच्चों की हत्या

-मार्च 2021: सिकंदरा थाना क्षेत्र में 14 साल की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर जंगल में फेंका

-नवंबर 2020: कमला नगर में लूटपाट के दौरान डाक्टर निशा सिंघल की हत्या

-अगस्त 2020: एसएन मेडिकल कालेज की डाक्टर याेगिता गौतम की अपहरण के बाद हत्या 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.