
RGA News सबरीमाला
रविवार की देर रात सबरीमाला मंदिर के बाहर एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। अचानक सौ से अधिक अयप्पा श्रद्धालु मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए और मंत्रों का उच्चारण करने लगे। करीब एक घंटे बाद इन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद इन सभी को पहाड़ी से उतार कर बेस कैंप तक लाया गया।
श्रद्धालुओं को गिरफ्तार करने के विरोध में कई लोग पुलिस स्टेशन के बाहर प्रर्दशन कर रहे हैं। इसको लेकर आज बीजेपी नेता गर्वनर सदाशिव से मिलेंगे और शांतिपूर्ण दर्शन की मांग करेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि मंदिर के बाहर इतने लोगों को एक साथ गिरफ्तर किया गया है।
आपको बता दें कि भारी सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद ये श्रद्धालु मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए और बार-बार कहे जाने के बाद भी ये इलाके से नहीं हटे। इस दौरान पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच गहमागहमी भी हुई। लेकिन श्रद्धालुओं ने पुलिस की बात नहीं मानी। इसके बाद जब पुलिस ने चार आयोजकों को हिरासत में लेने की कोशिश की तो श्रद्धालु पुलिस से भिड़ गए और अपने बचाव में कहने लगे कि मंत्रों के उच्चारण के लिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती।