कन्नौज में हैवानियत की हदें पार, बहरूपिए ने चार वर्षीय मासूम को बनाया हवस का शिकार, ग्रामीणों ने पकड़ा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कोतवाली छिबरामऊ के एक गांव निवासी चार वर्षीय मासूम मां के साथ घर के बाहर गलन भरी सर्दी के बीच आग ताप रही थी। मंगलवार शाम सात बजे के करीब मां रोटी बनाने के लिए अंदर चली गई। मासूम अन्य बच्चों के साथ बाहर बैठी 

कन्नौज में दुष्कर्म की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कन्नौज,। आग ताप रही मासूम को बाबा बना युवक उठा ले गया। मासूम के घर के ही पास आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मासूम ने मां को घटना बताई तो जानकारी हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने अस्पताल पहुंचकर स्वजन से जानकारी की। चाचा ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है। 

कोतवाली छिबरामऊ के एक गांव निवासी चार वर्षीय मासूम मां के साथ घर के बाहर गलन भरी सर्दी के बीच आग ताप रही थी। मंगलवार शाम सात बजे के करीब मां रोटी बनाने के लिए अंदर चली गई। मासूम अन्य बच्चों के साथ बाहर बैठी रही। इसी बीच गांव का ही रहने वाला एक बाबा बना 45 वर्षीय युवक वहां पहुंच गया। वह मासूम को गोद में उठाकर ले गया। पीड़िता के घर के ही पास उसने दुष्कर्म किया। पीड़िता वहां से रोते हुए मां के पास पहुंची। मां ने कपड़ों में खून देख पूछा तो पीड़िता ने घटना के बारे में जानकारी दी। इससे पहले कि आरोपित भाग पाता

स्वजन ने ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।  प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने करीब 8.20 बजे मासूम को घायल अवस्था में 100 शैया अस्पताल पहुंचाया। नौ बजे करीब पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा अस्पताल पहुंच गए। स्वजन से मामले की जानकारी की। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित शादीशुदा है। इसके बाद वह बाबा बन गया है। कुछ समय पहले एक और छेड़छाड़ के मामले में आरोपित पकड़ा गया था।  सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने बताया कि आरोपित पकड़ा गया है। चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बालिका के पिता बाहर नौकरी करते हैं

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.