मजीठिया पर एफआइआर, विधायक एनके शर्मा बोले- नवजोत सिद्धू को मरने से बचाने के लिए चन्नी ने करवाया केस

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

एनके शर्मा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को मरने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीम सिंह चन्नी ने बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर एफआइआर दर्ज करवाई है। क्योंकि सिद्धू ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा न किया गया तो वे आत्महत्या कर

डेराबस्सी विधायक एनके शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम चन्नी। फाइल फोटो

मोहाली। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर मामला दर्ज होने के बाद पंजाब की सियासत गरमा गई है। जहां एक ओर विरोधी दल शिअद पर हमलावर हैं, वहीं, पार्टी के नेता बचाव पक्ष में उतरकर विरोधियों को जवाब देने लग गए हैं। ऐसे में डेराबस्सी से शिअद विधायक एनके शर्मा ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बयान जारी किया है

एनके शर्मा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को मरने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीम सिंह चन्नी ने बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर एफआइआर दर्ज करवाई है। क्योंकि सिद्धू ने धमकी दी थी कि अगर ऐसा न किया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगे। शर्मा ने कहा कि ये पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। मजीठिया पिछले पांच साल से सरकार के खिलाफ लड़ते रहे हैं। विधानसभा के अंदर व बाहर मजीठिया ने बार बार पूछा (पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन से) कि गुटका साहिब की कसम खाकर वायदे पूरे क्यों नहीं किए जा रहे, जिसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। शर्मा ने आरोप लगाया कि अफसरों अकालियों पर झूठे पर्चे दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है। पुलिस अफसरों पर दवाब बनाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि अभी तो मजीठिया पर मामला दर्ज हुआ है कल को बड़े बादल साहब और सुखबीर बादल पर भी मामला दर्ज हो सकता है, लेकिन शिअद कार्यकर्त मामले दर्ज होने से नहीं डरते।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.