

RGAन्यूज़
लुधियाना में घर से सामान लेने के लिए बाजार गई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उसे अगवा करने के आरोप में केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की
लुधियाना में बाजारा गई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
, लुधियाना। लुधियाना में घर से सामान लेने के लिए बाजार गई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। हर संभावित जगह और रिश्तेदारों के यहां तलाश करने पर भी जब उसका कोई सुराग न लगा तो मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। अब थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ उसे अगवा करने के आरोप में केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि उक्त केस आदर्श नगर की गली नंबर 6 निवासी अमित कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि 20 दिसंबर को उसकी 17 वर्षीय बहन सोनम घर से सामान खरीदने के लिए बाजार गई, मगर लौट कर घर वापस नहीं आई। उसे आशंका है कि किसी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उसे अगवा करके बंधक बना रखा है
मुथूट फाइनांस के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी
लुधियाना में सुंदर नगर स्थित मुथ्युत फाइनांस के बाहर लाक लगा कर पार्क किया गया मोटरसाइकिल चोरी हो गया। अब थाना दरेसी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि उक्त केस कैलाश नगर स्थित न्यू नंदा कालोनी की गली नंबर 14 निवासी प्रमोद राय की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि सोमवार दोपहर बाद 3 बजे उसने अपना स्पलेंडर मोटरसाइकिल सुंदर नगर स्थित मुथ्युत फाइनांस के बाहर लाक करके पार्क किया था। जहां से कोई उसे चोरी करके ले गया।
चाइना डोर के 53 गट्टू समेत गिरफ्तार
ग्रेवाल कालोनी इलाके में घर के बाहर रख का खुलेआम चाइना डोर बेच रहे व्यक्ति को थाना टिब्बा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 53 गट्टू डोर बरामद की गई। अारोपित के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि उसकी पहचान गरेवाल कालोनी की गली नंबर 4 निवासी रिंकू राजपूत के रूप में हुई। पुलिस को सोमवार शााम गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित पाबंदी शुदा डोर बेचने का काम करता है। आज भी वाे अपने घर के बाहर रख कर चाइना डोर बेच रहा है। सूचना के आधार पर वहां दबिश देकर उसे काबू कर लिया गया।