RGAन्यूज़
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के गढ़ में सभा कर प्रतापगढ़ के समग्र विकास के लिए 554 करोड़ लागत की 378 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। बेलहा में सभा में उन्होंने जिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का प्रतापगढ़ आगमन जिले के विकास के लिए स्वर्णिम अवसर रहा।
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का प्रतापगढ़ आगमन जिले के विकास के लिए स्वर्णिम अवसर रहा। उन्होंने कांग्रेस के गढ़ में सभा करके प्रतापगढ़ के समग्र विकास के लिए 554 करोड़ लागत की 378 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। बेलहा में सभा में उन्होंने जिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया उसमें मानधाता ब्लाक आवासीय परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटैया, गाय घाट स्थित वीवीपैट वेयरहाउस, उच्च प्राथमिक विद्यालय सांगीपुर, नई कोट व नजियापुर मिनी स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर, जीजीआइसी मानधाता और पट्टी का छात्रावास, बाराही चौहर्जन देवी धाम के सुंदरीकरण, जिला कारागार में विजिटर्स सेंटर, जीजीआइसी सदर, पट्टी, किसान कल्याण केंद्र, एआरटीओ कार्यालय, मंडी समिति आधुनिकीकरण, ज्वाला देवी मंदिर के सुंदरीकरण व पेयजल की 120 योजनाएं सरकारी आवास आदि शामिल हैं
केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में विकास
इस मौके पर भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार विकास के इतिहास रच रही हे। यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के रूप में स्थापित करते हुए गांव, गरीब, शोषित, दलित, वंचित, किसान, महिलाओं, नौजवानों के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य किया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हासिल किया है। ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर गरीब की झोपड़ी को पक्का आवास, स्वच्छ शौचालय तथा गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया है। विश्वास एवं आत्मसम्मान की अलख जगाई है।
जन विश्वास यात्रा के संयोजक सांसद कौशांबी विनोद सोनकर, मंत्री सुरेश पासी, मंत्री धर्मवीर प्रजापति, सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक रानीगंज अभय कुमार धीरज ओझा, विधायक सदर राजकुमार पाल, जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, वरिष्ठ नेता संतोष मिश्र, गोकुल नाथ श्रीवास्तव, राजेश सिंह, राघवेंद्र नाथ शुक्ल, पिंटू तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, नागेश प्रताप सिंह, ओम प्रकाश पांडेय, कुलवंत सिंह, अभिषेक मिश्रा, केके सिंह, अजय वर्मा, वरिष्ठ नेता गिरधारी सिंह, राजा अनिल प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, दिनेश गुप्ता, पवन गौतम, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, सिंधुजा मिश्रा आदि भी मंच पर रहे। मुख्यमंत्री का स्वागम माला व गदा से किया गया। उनको स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने राम समुझ अकेला द्वारा लिखित पुस्तक रुखसार पर ठहरे मोती का विमोचन किया। मंडलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल, आइजी प्रयागराज डा. राकेश सिंह, जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर व्यवस्था पर नजर रखी।