RGA न्यूज़
सोमवार की रात करीब एक बजे वह इंटीग्रल युनिवर्सिटी के पास देखा गया लेकिन उसके बाद से उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। अब चार दिन का वक्त हो चुका है तेंदुआ बेखौफ लखनऊ की कालोनियों में चहलकदमी कर रहा है लेकिन वन विभाग की टीम पकड़ नहीं पा
लखनऊ की गलियों में चार दिनों से चहलकदमी कर रहा तेंदुआ। अब तक 15 से अधिक को कर चुका घायल
लखनऊ,। कल्याणपुर निवासी पुष्कर सिंह की आंखों से शनिवार रात का दृश्य ओझल नहीं हो पा रहा है, जब तेंदुआ उनकी तरफ लपका था। चंद सेकेंड उनके जीवन पर भारी पड़ जाते, लेकिन तेंदुए की हरकत से पहले ही उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया था। वह जब आवाज सुनकर निकले थे, उसी दौरान तेंदुए ने लाठी लिए दो लोगों पर हमला बोल दिया था। तेंदुआ तो दो दिन से नहीं दिखा है, लेकिन दहशत हर किसी के चेहरे पर दे गया है। लोगों के अनुसार सोमवार की रात करीब एक बजे वह इंटीग्रल युनिवर्सिटी के पास देखा गया, लेकिन उसके बाद से उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। अब चार दिन का वक्त हो चुका है, तेंदुआ बेखौफ लखनऊ की कालोनियों में चहलकदमी कर रहा है, ल
तेंदुआ तो कल्याणपुर व उसके आसपास ही दिखा, लेकिन दहशत दूर तक है। अफवाह फैलाने वाले मैसेज से ही लोग डर गए हैं। अलगअलग इलाकों से कंट्रोल रूम को तेंदुआ को देखे जाने के फोन आ रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है। डीएफओ डा. रवि कुमार सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकडऩे के लिए पांच टीमें अलगअलग इलाकों में तैनात की हैं। कल्याणपुर, कंचना विहार और गुडंबा के अन्य इलाकों में सोमवार को भी तेंदुए की चर्चा होती रही। तेंदुए की डर से गलियों में सन्नाटा पसरा है। ब'चे स्कूल नहीं गए और सुबह टहलने वाले घरों स
तीन इलाकों में नहीं हुई पुष्टि : कल्याणपुर, जानकीपुरम व सहारा स्टेट इलाके में तेंदुए के मौजूद होने के प्रमाण नहीं मिले हैं। वन विभाग की टीम लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे बांट रही है। इलाके में अफवाह भी फैल रहा है, जिसमें एक से ज्यादा तेंदुआ आने की बात कही जा रही है। विभाग ने इसका खंडन किया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है।
यहां दिखा था तेंदुआ : शुक्रवार की रात 11 बजे जानकीपुरम साठ फिटा रोड पर सबसे पहले तेंदुआ देखा गया था। शनिवार सुबह नौ बजे एसआर हास्पिटल एवं पूजा नर्सिंग होम के सीसी कैमरे में कैद नजर आया। यही नहीं, आदिलनगर में उसी दिन शाम चार बजे प्रेसिडेंसी स्कूल के पास और शाम छह बजे कल्याणपुर के खाली प्लाट में तेंदुआ दिखाई दिया था। तेंदुआ कम समय में ज्यादा दूरी तय करता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह अपने प्रवास क्षेत्र में
पांच स्थानों से आईं सूचनाएं : कंट्रोल रूम को रविवार रात में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड, जानकीपुरम, आधारखेड़ा तकरोही, छोटा भरवारा, चिनहट और सेक्टर पांच विकासनगर से सूचनाएं मिली थीं। इन स्थानों पर वन विभाग ने मुआयना किया, लेकिन तेंदुआ आने की पुष्टि नहीं हुई। तेंदुआ के पदचिह्न भी नहीं दिखे हैं।
हिंसक जानवर दिखे तो बरतें सावधानी
मवेशियों व पालतू पशुओं को सुरक्षित बाड़े में ही बंद रखें। खुले में
समूह में ही घर से बाहर निकलें। हाथ में डंडा जरूर रखें।
शाम के समय अनावश्यक बाहर न निकलें और जंगल की तरफ न जाएं।
रात में मशाल या टार्च लेकर ही निकलें।
बच्चों को अकेले बाहर न जानें दें।
घर का प्रवेश द्वार बंद रखें।
हिंसक जानवर दिखने पर उसे बिल्कुल न छेड़ें।
वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचाएं।
इन नंबरों पर करें फोन
क्षेत्रीय वन अधिकारी कुकरैल 7839434285
क्षेत्रीय वन अधिकारी शहरी 7839434282
प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग 7839435107
उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ 9450644433, सीयूजी 7839434892
उप प्रभागीय वनाधिकारी, मोहनलालगंज 9935417955, सीयूजी 7839434891