मुख्य निर्वाचन आयुक्त का टीम के साथ प्रदेश दौरा आज से, पहले दिन राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

UP Assembly Election 2022 मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्रा के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. अनूप चंद्र पांडे व राजीव कुमार मंगलवार से उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। टीम चुनाव की तैयारी परखने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी करे

टीम उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारी परखने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी करेगी

। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां परखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग मंगलवार 28 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहा है। पहले दिन 28 दिसंबर को शाम चार बजे से आयोग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे जानकारी लेगा। इसके बाद सवा छह बजे से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस के नोडल अधिकारी व केंद्रीय पुलिस बल के नोडल अधिकारी के साथ बैठक होगी। शाम साढ़े सात बजे से चुनाव आयोग विभिन्न प्रवर्तन इकाइयों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक

चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग संबंधित राज्यों में जाकर वहां राजनीतिक दलों, शासन और प्रशासन से तैयारियों की जानकारी एकत्र करता है। इसी के तहत चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश की चुनाव तैयारियां परखने मंगलवार को लखनऊ आ रहा है। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चन्द्र पांडेय, सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा सहित कुल 13 वरिष्ठ अफसरों की टीम शामिल है। आयोग की टीम दिन में करीब ढाई बजे ल

चुनाव आयोग दूसरे दिन यानि 29 दिसंबर को कमिश्नर, डीएम, आइजी, एसएसपी, एसपी आदि अफसरों के साथ बैठक कर निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों को देखेगा। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आठ मंडलों के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा होगी। इसके बाद दिन में तीन बजे से रात नौ बजे तक बचे हुए 10 मंडलों के अफसरों के साथ समीक्षा होगी।

इसके बाद अंतिम दिन 30 दिसंबर को प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी व डीजीपी मुकुल गोयल के साथ बैठक होगी। इसी दिन चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे से पत्रकार वार्ता कर स्थिति की जानकारी देगा। अपने तीन दिवसीय दौरे में चुनाव आयोग प्रदेश में संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों व इनमें की गई व्यवस्था की भी जानकारी लेगा। प्रदेश में लाइसेंस हथियारों की संख्या व इन्हें जमा कराने के संबंध में अफसरों से पूछेगा।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.