लोहिया संस्थान ने दलालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को भेजा पत्र, मरीजों को झांसा दे करते थे ठगी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

लोहिया संस्थान से मरीजों को एंबुलेंस द्वारा निजी अस्पतालों में भेजे जाने के मामले में जांच कमेटी ने दो दलालों पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाइ के लिए पत्र भेजा है। इसमें एक नाम शुभम का नाम सामने आया है। उसपर निजी ट्रामा सेंटर में मरीज शिफ्ट कराने का आरो

लोहिया संस्थान ने दलालों पर कार्रवाई के लिए लिखा पत्र।

लखनऊ, लोहिया संस्थान से मरीजों को एंबुलेंस द्वारा निजी अस्पतालों में भेजे जाने के मामले में जांच कमेटी ने दो दलालों पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। इसमें एक नाम शुभम का नाम सामने आया है। उस पर निजी ट्रामा सेंटर से मरीज शिफ्ट कराने का आरोप है। संस्थान प्रशासन का कहना है विभूतिखंड थाने में इसकी सूचना भिजवाई गई है। हालांकि अभी तक इस मसले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया है। संस्थान अधिकारियों का कहना है कि थाने स्तर पर कार्रवाइ न हुई तो पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा

निजी ट्रामा सेंटर को नोटिसः गोलागंज स्थित निजी ट्रामा सेंटर के दलाल के वायरल आडियो मामले में स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी नोटिस दी है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रामा सेंटर से जिन मानकों पर जवाब मांगा गया था, उनमें एक पर ट्रामा सेंटर ने जवाब नहीं भेजा है। सीएमओ का कहना है ट्रामा के मानक पूरे न मिले तो उसे बंद कराया जाएगा।

गोरखपुर के एंबुलेंस चालक को अस्पताल के दलाल शुभम ने मरीज को अपने अस्पताल लाने का दबाव बनाते हुए धमकाया था। इसका आडियो वायरल हो गया था। सीएमओ की टीम निजी ट्रामा सेंटर पहुंच कर मानकों पर जवाब मांगा। अस्पताल द्वारा भेजा गया जवाब संतोषजनक नहीं मिला। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी नोटिस जारी किया है। डिप्टी सीएमओ डा. केडी मिश्रा के मुताबिक, अस्पताल को दूसरी नोटिस दी जा रही है। ट्रामा मानकों पर यदि जवाब न मिला तो उसे बंद कराया जाएगा।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.