बिजनौर में लोगों ने खुद ही बना ली बिजली की लाइन, कई वर्ष पहले उखड़ गए थे पोल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

मालन नदी के किनारे मोहल्ला पाईंबाग में कई परिवार रहते हैं। इन घरों में विद्युत आपूर्ति के लिए लगे खंभे मालन नदी में उफान आने पर गिर गए थे। विद्युत निगम ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो लोगों ने बांस-बल्ली खड़े कर उन पर केबिल बांधकर अस्थाई समाधान निकाला

कई वर्ष पहले मालन नदी के उफान में उखड़ गए थे विद्युत पोल।

बिजनौर,। नगर से सटकर बहने वाली मालन नदी के किनारे मोहल्ला पाईंबाग में कई परिवार रहते हैं। इन घरों में विद्युत आपूर्ति के लिए लगे खंभे मालन नदी में उफान आने और मिट्टी कटान होने के कारण गिर गए थे। काफी दिनों तक बिजली गुल रहने के बावजूद विद्युत निगम ने क्षेत्रवासियों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया था। जिस पर विद्युत उपभोक्ताओं ने बांस-बल्ली खड़े कर उन पर केबिल बांधकर अस्थाई समाधान तो निकाल लिया। लेकिन हालात काफी लंबे समय से बने होने से उपभोक्ता नाराज हैं। विद्युत निगम के अधिकारियों की अनदेखी के कारण ग्रीष्म अैर वर्षाकाल में कई परिवारों को समस्या से जूझना पड़ता 

लोगों का कहना है

कई वर्ष पहले मालन के उफान में विद्युत पोल ध्वस्त हो गए थे। विद्युत कर्मचारियों से कई बार विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। -मलखान स‍िंह

काफी समय से बगैर बिजली के उन्हें बिल देना पड़ रहा था। उपभोक्ताओं ने बांस-बल्ली खड़ी कर लाइनमैन से विद्युत केबिल डलवाकर विद्युत सुचारू कराई। -मोनू कु

विद्युत पोल नहीं होने से बरसात के दिनों में खतरा बना रहता है। आए दिन केबिल टूटकर गिर जाता है। कभी-कभी कई दिनों से क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है।-कमला देवी

विद्युत उपभोक्ताओं ने कई बार विद्युत कर्मचारियों को समस्या बताई और उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन क्षेत्र में विद्युत पोल नहीं लगाए गए। -पुष्पा देवी

इनका कहना 

पाईबाग की समस्या उनके संज्ञान में नहीं है। निरीक्षण कर समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.