दुबई से अलीगढ़ लौटे भाई-बहन कोरोना संक्रमित, सकते में प्रशासन

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ रहा है। मंगलवार को भाई-बहन समेत दो परिवारों के तीन लोग कोरोना संक्रमति पाए गए। इसमें भाई-बहन का टीकाकरण भी चुका है। इस तरह दिसंबर में अब तक 11 संक्रमित रोगी मिल चुके हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ रहा है।

अलीगढ़, जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ रहा है। मंगलवार को भाई-बहन समेत दो परिवारों के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें भाई-बहन का टीकाकरण भी चुका है। इस तरह दिसंबर में अब तक 11 संक्रमित रोगी मिल चुके हैं। इनमें से चार रोगी ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आए सभी लोगों को अपनी कोविड जांच कराने व अन्य लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह दी है।

24 दिसंबर से दुबई से लौटा था परिवार

सिविल लाइन क्षेत्र के लाल डिग्गी स्थित गुलमोहर कंपाउंड की महिला अपने तीन बच्चों के साथ 24 दिसंबर को दुबई से लौटी थी। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड जांच के लिए पांच लोगों के सैंपल लेकर मेडिकल कालेज भेजे गए। मंगलवार को 14 वर्षीय किशोर व 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पाजिटिव आई। दोनों भाई-बहन हैं। अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव निकली। सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि विदेश से आए कई लोग पाजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को टीम भेजकर इनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जाएगी, ताकि संक्रमण की चेन न बनने पाए। भाई-बहन के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी, ताकि ओमिक्रोन को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सके। उधर, सर सैय्यद नगर निवासी दुबई से ही लौटे व्यक्ति की 29 वर्षीय साली की रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है।

सावधानी बरतने की जरूरत

सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि जिले में इस माह 11 संक्रमित रोगी सामने आ चुके हैं, यह चिंता की बात है। बाहर से लौटे यात्रियों से अपील है कि बिना जांच कराए, किसी के संपर्क में न रहें। जांच आने तक होम आइसोलेट ही रहें। बाजार या अन्य स्थानों पर न जाएं। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.