

RGA न्यूज़
कुंवरगांव थाना क्षेत्र में कासमपुर गांव के निकट बुधवार सुबह कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कुंआडांडा का युवक शिव कुमार घायल हुआ है। सुबह के वक्त वह किसी काम से कुंवरगांव की तरफ आ रहा था
बदायूं में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल।
बदायूं कुंवरगांव थाना क्षेत्र में कासमपुर गांव के निकट बुधवार सुबह कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कुंआडांडा का युवक शिव कुमार घायल हुआ है। सुबह के वक्त वह किसी काम से कुंवरगांव की तरफ आ रहा था, सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक सवार युवक उछलकर कार की बोनट पा जा गिरा। कार सवार उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय कार लेकर भाग निकला। गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और यूपी 112 पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने सिगोही गांव के पास से कार की घेराबंदी की तो चालक कार छोड़कर भाग गया। कार थाने में खड़ी करा ली गई है। घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।