कान्हा की नगरी में वर्षभर खींची गई विकास की रेखा, पढ़ें कितना हुआ ब्रज की धरती पर काम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित केशव वाटिका के कायाकल्प का प्रस्ताव भी स्वीकृत हुआ। केशव वाटिका का सुंदरीकरण दो करोड़ 41 लाख 41 हजार से होगा। छटीकरा से राधाकुंड फ्लाईओवर तक का मार्ग 23 लाख चार हजार रुपये से जगमग हुआ ।

भगवान श्रीकृष्ण-राधा के लीला स्थलों के सुंदरीकरण का कार्य इस वर्ष भी जारी रहा।

आगरा,बृज के कण-कण में भगवान श्रीकृष्ण -राधारानी का वास है। यहां आते ही श्रद्धालु भगवान की भक्ति में रम जाते हैं। भगवान श्रीकृष्ण-राधा के लीला स्थलों के सुंदरीकरण का कार्य इस वर्ष भी जारी रहा। करीब 87 करोड़, तीन लाख, सात हजार के कार्यों को हरी झंडी मिली। इसमें भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित केशव वाटिका के कायाकल्प का प्रस्ताव भी स्वीकृत हुआ।

केशव वाटिका का सुंदरीकरण दो करोड़, 41 लाख, 41 हजार से होगा। छटीकरा से राधाकुंड फ्लाईओवर तक का मार्ग 23 लाख चार हजार रुपये से जगमग हुआ। उप्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा इस वर्ष भी बृज के सौंदर्य को निखारने का क्रम जारी रखा गया। इस वर्ष एक दर्जन योजनाओं को स्वीकृति मिली। इसमें जयपुर मंदिर के सामने अन्नपूर्णा भवन, गोवर्धन के गांव गांठौली स्थित गुलाल कुंड का सुंदरीकरण, गोकुल में हाेली चबूतरा के सामने पार्किंग, गोकुल के नंदबाबा मंदिर के निकट गलियों का विकास, वृंदावन में देवरहा बाबा घाट तक इंटरलाकिंग कार्य शुरू हो गया है। छटीकरा से राधाकुंड फ्लाईओवर सड़क तक मार्ग 23 लाख, चार हजार रुपये से रोशन हुआ। वहीं श्रीकृष्ण जन्मस्थान केशव वाटिका के सुंदरीकरण के लिए दो करोड़, 41 लाख, 41 हजार की योजना स्वीकृत हुई। केशव वाटिका में फाउंटेन, पाथ वे, बेंच आदि कार्य होंगे

24 वर्ष बंद रही केशव वाटिका

श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित केशव वाटिका को श्रद्धालुओं के लिए खुलवाने में 24 वर्ष का समय लगा था। वर्ष 1995 में केशव वाटिका में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। वर्ष 2018 में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए तो उन्होंने केशव वाटिका को खुलवाने का आश्वासन दिया। वर्ष 2019 में केशव वाटिका खोल दी गई। वर्ष 1995 में विहिप ने बिड़ला मंदिर के निकट विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया था। प्रशासन ने अप्रिय घटना होने की आशंका से शाही मस्जिद ईदगाह के पीछे श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित केशव वाटिका में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था।

कार्य का नाम कार्य की लागत कार्य की भौतिक प्रगति

-वृंदावन में जयपुर मंदिर के सामने अन्नपूर्णा भवन का निर्माण - 4.19.करोड़ - 75 फीसद

-गोवर्धन में गांव गांठौली स्थित गुलाल कुंड के सुदृढीकरण एवं सुंदरीकरण कार्य - 8.2 करोड़ - 25 फीसद

-महावन में 84 खंभा मंदिर मार्ग, टायलेट ब्लाक व प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य - 1. 25 करोड़ - 30 फीसद

-श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित केशव वाटिका के सुंदरीकरण का कार्य - 2.41 करोड़ निविदा स्वीकृत

-छटीकरा से राधाकुंड फ्लाई ओवर सड़क तक मार्ग व प्रकाश व्यवस्था का कार्य - 23 लाख कार्य पूर्ण

-गोकुल स्थित होली चबूतरा के सामने पार्किंग व सड़क निर्माण का कार्य - 1.30 करोड़ 10 फीसद

-गोकुल यशोदा घाट का पुनर्विकास व नंद बाबा मंदिर के निकट गलियों का विकास कार्य - 69 लाख - 20 फीसद

-उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय भवन के निर्माण का कार्य - 8.60 करोड़ -कार्यादेश जारी

-वृंदावन परिक्रमा मार्ग स देवरहा बाबा घाट तक इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का कार्य - 7.9करोड़ - 40 फीसद

-बलदेव में मेला मैदान, परिक्रमा मार्ग सड़क व खड़ेरा घाट का पर्यटन विकास कार्य - 15.74 करोड़ - 30 फीसद

-बरसाना स्थित ड्रेन के ऊपर पार्किंग स्थल विकसित करने का कार्य - 18. 47 करोड़ -

-मथुरा-वृंदावन के बीच प्रेक्षागृह/आडिटोरियम का निर्माण कार्य - 32.50 करोड़ - 30 फीसद

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.