छह माह से फरार शातिर को पुलिस ने पकड़ा, अलीगढ़ व मथुरा में दर्ज हैं मुकदमे जनपद मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र निवासी शातिर गुपुआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पिछले करीब छह माह से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ अलीगढ़ व मथुरा में चोरी व लूट के दर्जनों मुकदमे

Praveen Upadhayay's picture

RGA new

जनपद मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र निवासी शातिर गुपुआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पिछले करीब छह माह से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ अलीगढ़ व मथुरा में चोरी व लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित से तमंचा व चोरी की बाइक बरामद की है।

आरोपित से पुलिस ने तमंचा व चोरी की बाइक बरामद की है।

अलीगढ़, जनपद मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र निवासी शातिर गुपुआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पिछले करीब छह माह से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ अलीगढ़ व मथुरा में चोरी व लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित से पुलिस ने तमंचा व चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपित को कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है

ऐसे पकड़ा शातिर बदमाश

सीओ अशोक कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत इगलास पुलिस टीम द्वारा शातिर अपराधी प्रेमपाल उर्फ गपुआ उर्फ विजय पुत्र फौजदार उर्फ तेजपाल निवासी गांव भदनवारा थाना सुरीर (मथुरा) को मंगलायतन यूनिवर्सिटी के सामने अलीगढ़ मथुरा रोड से गिरफ्तार किया है। उससे लूट के एक हजार रुपये, चोरी की बाइक व एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है।

गपुआ को पकड़ने गई टीम में पांच की हुई थी मौत

बाइक चोरी के मामले में फरार गुपुआ मध्य प्रदेश में जाकर छुप गया था। इगलास पुलिस विगत पांच अक्टूबर की रात गपुआ की तलाश में गई थी। टीम में बेसवाँ चौकी के प्रभारी मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, सिपाही पवन व सिपाही रामकुमार निजी गाड़ी से रवाना हुए। बेसवां निवासी दीपक गाड़ी चला रहा था। छह अक्टूबर की तड़के करीब साढ़े तीन बजे मुरैना के बानमोर क्षेत्र में कार आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसे में मनीष, सुनील पवन, रामकुमार व दीपक की मौत हो गई थी

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये हैं शामिल

कोतवाल रिपुदमन सिंह, एसआइ महावीर सिंह, विजय सिंह, सिपाही मुकेश चाहर, सोनू सिंह थे।

 यह पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास :-

1- 208/12 धारा 379/411 भादवि थाना सुरीर, मथुरा

2- 115/16 धारा 379 भादवि थाना सुरीर, मथुरा

3- 110/16 धारा 379 भादवि थाना सुरीर, मथुरा

4- 160/15 धारा 379/411 भादवि थाना सुरीर, मथुरा

5- 54/14 धारा 379/411 भादवि थाना बन्नादेवी, अलीगढ़

6- 514/13 धारा 379 भादवि थाना खैर, अलीगढ़

7- 290/21 धारा 379/411 भादवि थाना इगलास, अलीगढ़

8- 295/21 धारा 41/102सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना इगलास, अलीगढ़

9- 513/21 धारा 392/411 भादवि, थाना इगलास अलीगढ़

10- 653/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना इगलास, अलीगढ़

11- 654/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 भादवि थाना इगलास, अलीगढ़

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.