![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_12_2021-electric_buses_20284060_22333842.jpg)
RGA न्यूज़
शहर में इलेक्ट्रिक बसों का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। यह इंतजार गुरुवार को खत्म होगा । 30 दिसंबर से यह बसें रूट पर चलने लगेंगी। नैनी स्टेशन पर एक साथ 25 इलेक्ट्रिक बसें चार्ज की जा सकेगी। 50 बसों को प्रयागराज में चलाए जाने की तैयारी है।
गुरुवार को नैनी में हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बस को करेंगे रवाना
प्रयागराज, आखिरकार इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तिथि घोषित हो गई। शहर में 30 दिसंबर से पहली बार सड़क पर इलेक्ट्रिक बस चलेंगी। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दो रूट शांतिपुरम से रेमंड व त्रिवेणीपुरम से पुरामुफ्ती पर सुबह बसें भेजी जाएंगी। नैनी चार्जिंग स्टेशन पर 24 इलेक्ट्रिक बसें खड़ी हैं, सभी का रजिस्ट्रेशन व कागजी कार्यवाही पूरी हो गई है। रूट ट्रायल व चार्जिंग ट्रायल सफल रहा है।
नैनी स्टेशन पर एक साथ 25 इलेक्ट्रिक बसें चार्ज की जा सकेंगी
शहर में इलेक्ट्रिक बसों का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। यह इंतजार गुरुवार को खत्म हो जाएगा। 30 दिसंबर से यह बसें रूट पर चलने लगेंगी। नैनी स्टेशन पर एक साथ 25 इलेक्ट्रिक बसें चार्ज की जा सकेगी। कुल 50 बसों को प्रयागराज में चलाए जाने की तैयारी है। तीर्थराज में इलेक्ट्रिक बस को चलाने के लिए इससे पहले 25 दिसंबर की डेडलाइन जारी की गई थी। 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित हो गया तो 18 दिसंबर से बसें रूट पर चलने की तैयारी की गई। लेकिन, तिथियां आगे बढ़ती रही। क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस विसेन ने बताया कि 30 दिसंबर से बसें चलेंगी। नैनी में ही हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया जाएगा। दो रूटों पर बसें चलेंगी।
जानिए बस की खूबी
- इलेक्ट्रिक बस में मेट्रो की तरह स्टेशनों की जानकारी मिलेगी।
- बस में बैटरी खत्म होने से 20 किमी पहले बताएगा इंडिकेटर
- बस में 28 सीट हैं, 2 सीटें दिव्यांगों के लिए, 22 यात्री हैंगर पकड़ कर खड़े हो सकते हैं
- बस में म्यूजिक सिस्टम, एसी, चालक के पास माइक, जीपीएस सिस्टम, मानीटर टीवी, कैमरा लगा है।
- दोनों गेट बंद होने पर ही बस आगे बढ़ेगी।