RGA न्यूज़
पांच मार्च 2020 को आया था कोरोना का पहला केस। एक अक्टूबर 2021 को हुए कोरोना मुक्त ओमिक्रान के अलर्ट के बीच आगरा में आए 11 केस। वैरिएंट का नहीं चला पता। 18 जुलाई को कोविड हास्पिटल खाली हो गया था इसके बाद से कोई नया केस नहीं आया है।
कोरोना मुक्त ओमिक्रान के अलर्ट के बीच आगरा में आए 11 केस।
आगरा,कोरोना की पहली और दूसरी लहर के 18 महीनें दहशत और अपनों के खोने के दर्द के साथ बीते। बेड के लिए लोग गिड़गिड़ाते रहे, आक्सीजन की कमी और अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लंबी लाइन। इसी साल एक अक्टूबर को ताजनगरी कोरोना मुक्त हो गई। मगर साल जाते जाते ओमिक्रोन के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।
नवंबर और दिसंबर में कोरोना के 11 नए केस आए हैं, इन मरीजों में कोरोना संक्रमण किस वैरिएंट से फैला, इसकी जांच के लिए सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। मार्च 2020 में कोरोना का पहला केस मिला। इस साल जनवरी और फरवरी में कोरोना की पहली लहर खत्म हुई। मगर, मार्च के अंतिम सप्ताह से कोरोना के केस बढ़ने लगे। अप्रैल और मई में कोरोना का कहर बरपा। 18 सितंबर को कोरोना का अंतिम केस मिला, इसके बाद कोई नया केस नहीं आया है। कोरोना से जंग में जीत के लिए पहली लहर में आगरा माडल के तहत कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने के साथ जांच और इलाज ने काम किया। वहीं, दूसरी लहर में कोरोना वैक्सीन से बुजुर्ग और मरीजों की जान बच सकी। इसके साथ ही लोगों ने भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया।एक अक्टूबर को कोरोना के सक्रिय केस शून्य हो गए। नवंबर में ओमिक्रोन का संक्रमण फैलने लगा। ऐसे में 18 नवंबर को स्पेन के नागरिक में कोरोना की पुष्टि हुई, इसके बाद नौ और केस आए हैं। मगर,इन सभी में मामूली लक्षण हैं और भर्ती नहीं करना पड़ा है।
कोरोना की पहली लहर
यूपी का कोरोना का पहला केस आगरा में मिलापांच मार्च 2020 को इटली से लौटे खंदारी निवासी जूता कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई, यह यूपी का भी कोरोना का पहला केस था।
आठ अप्रैल को 76 साल की कोरोना संक्रमित पहली मरीज की मौत हुई, अप्रैल में सबसे अधिक 32 मौत हुईं
सितंबर में सबसे अधिक 2854 कोरोना संक्रमित मरीज मिलेकोरोना क
दूसरी लहर
अप्रैल 2021 में कोरोना का कहर बरपा, 9718 केस और 158 मरीजों की मौत हुई25 अप्रैल से 15 मई तक हास्पिटल के बेड फुल होने के साथ आक्सीजन की कमी, आक्सीजन प्लांट के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी रही
अप्रैल और मई में श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लंबी लाइन लगने लगी
सितंबर में केस कम हो गए
ओमिक्रोन का अलर्ट
नवंबर और दिसंबर में 11 नए केस आए। विदेश से लौटे कारोबारी के साथ ही दुबई से लौटी छात्रा में कोरोना की पुष्टि हुई।
ये सुर्खियों में रहा
अप्रैल में आटो से अपने पति को लेकर एसएन इमरजेंसी पहुंची आवास विकास कालोनी की महिला ने मुंह से सांस दी लेकिन जान नहीं बचा सकी
जून में श्री पारस हास्पिटल में 26 अप्रैल की सुबह पांच मिनट के लिए आक्सीजन बंद करने और मरीजों की मौत होने का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद हास्पिटल सील कर दिया गयानिजी अस्पतालों में मरीजों से मनमाना चार्ज वसूला गया, हास्पिटल संचालकों से रुपये वापस कराए गए
कोरोना के केस, मौत
मार्च 2020 12, 0अप्रैल 2020 537, 32मई 2020 340, 26जून 2020 338, 25जुलाई 2020 577, 15अगस्त 2020 1097, 10सितंबर 2020 2854, 24अक्टूबर 2020 1473, 14नवंबर 2020 1998, 19दिसंबर 2020 1005, 5जनवरी 2021 248, 2फरवरी 2021 54, 2मार्च 2021 186, 3अप्रैल 2021 9718, 158मई 2021 5090, 85जून 2921 174, 34जुलाई 2021 18, 5अगस्त 2021 24, 0सितंबर 2021 8, 0अक्टूबर 2021 10, 0 नवंबर 2021 1, 0दिसंबर 2021 10, 0 2
18 जुलाई को कोविड हास्पिटल खाली हो गया था, इसके बाद से कोई नया केस नहीं आया है। कोरोना की तीसरी लहर के लिए पीकू वार्ड तैयार कराया गया था, लेकिन कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ।
डा. प्रशांत गुप्ता, प्राचार्य सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज
ओमिक्रोन के अलर्ट के बीच एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन और होटल में जांच की जा रही है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अधिक कैंप लगाए जा रहे हैं।