कमरे में सो रही युवती की गोली मारकर हत्या, किसने किया कत्ल, प्रयागराज पुलिस कर रही तहकीकात

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

भोर में करीब पांच बजे कमरे में 18 साल की काजल को गोली मार दी गई। फायरिंग की आवाज पर गांव वाले चौंके। संतलाल के घर में चीख-पुकार मची तो भीड़ लगी। गोली मारने से काजल की मौत हो गई थी। पूरामुफ्ती पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंची

मीरपुर गांव में गुरुवार भोर में घर के भीतर सोते वक्त युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

प्रयागराज, प्रयागराज और कौशांबी सीमा पर स्थित पूरामुफ्ती इलाके के मीरपुर गांव में गुरुवार भोर में घर के भीतर सोते वक्त युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 18 साल की इस युवती के कत्ल की खबर पुलिस को गांव वालों से मिली। मौके पर एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर तहकीकात कर रहे हैं। घरवालों की भूमिका पर भी पुलिस की निगाह है। गांव के लोगों से पुलिस बात कर रही है क्योंकि अभी कोई नहीं बता पा रहा है कि युवती को गोली किसने मारी और क्यों। पुलिस पिता से पूछताछ कर रही है क्योंकि उसका बयान संदेहास्पद है।

दरवाजे बंद थे तो कैसे अंदर आया कातिल

मीरपुर गांव निवासी संतलाल मंडी से सब्जियां लाकर स्थानीय बाजार में बेचकर गुजारा करता है। उसकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी। तब से वह दो बेटियों और दो बेटों के साथ जीवन यापन कर रहा है। बुधवार की रात संतलाल और सभी बच्चे घर में सोए थे। भोर में करीब पांच बजे कमरे में सो रही 18 साल की बेटी काजल को गोली मार दी गई। गोली चलने की आवाज पर गांव वाले चौंके। संतलाल के घर में चीख-पुकार मची तो भीड़ लगी। गोली मारने से काजल की मौत हो गई थी। पूरामुफ्ती पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी देर से दी गई। एसपी सिटी दिनेश सिंह भी वहां पहुंच गए

पुलिस ने घटनास्थल यानी कमरे में छानबीन की। फोरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया। पिता संतलाल का कहना है कि वह भी कमरे में सो रहा था। किसी ने आकर गोली मार दी। मगर उसका बयान पुलिस के गले नहीं उतर रहा क्योंकि दरवाजे बंद थे। ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पिता समेत आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। काजल के भाई बहनों से भी जानकारी लेकर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.