![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: संवाददाता, पिथौरागढ़: नगर में खोदी जा रही ओएफसी लाइन के चलते पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही हैं। पहले से ही दूषित पानी की आपूर्ति की समस्या अधिक गंभीर होने के आसार बन रहे हैं।
वर्तमान में पिथौरागढ़ नगर में एयरटेल की ओएफसी लाइन बिछाई जा रही है। लाइन बिछाने के लिए सड़कों के किनारे खोदा जा रहा है। जिसे लेकर सड़कों पर चलना तक मुश्किल हो चुका है। लाइन बिछाने में हो रही अनियमिमता को लेकर जनता पूर्व में प्रदर्शन तक कर चुकी है। बीते दिनों से नगरपालिका से घंटाकरण के बीच लाइन खोदी जा रही है। लाइन खोदे के कारण मुख्य डाकघर के निकट जजी को जाने वाले मार्ग में पाइप लाइन तोड़ दी गई है। पाइप लाइन टूटने से रविवार को पानी सड़कों पर बहता रहा और कई घरों के नल सूखे रहे।
नगर में दूषित पानी का मामला विगत तीन माह से सुिर्ख्रयों में है। जिसका कारण लीकेज के चलते पाइपों में मिट्टी मिलना बताया जा रहा है। अब ओएफसी लाइन बिछाने के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त किए जाने से पानी के अधिक दूषित होने तथा गंदला पानी आने की शिकायत बढ़ने के आसार बने हैं। जिसे लेकर नगर की जनता में रोष व्याप्त है। जनता ने जिलाधिकारी और जल संस्थान से ओएफसी लाइन बिछाने के दौरान की गई खुदाई में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की ठेकेदार से अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है।