![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_12_2021-cm_yogi_visit_pilibhit_22337846.jpg)
RGA न्यूज़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 दिसंबर को शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण करेंगे। तराई की सरजमीं पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक घंटे का है।
मुख्यमंत्री योगी अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में छात्रावास के नजदीक स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे।
पीलीभीत,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 दिसंबर को शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण करेंगे। तराई की सरजमीं पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक घंटे का है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 दिसंबर को दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर महाराजगंज के फरेंदा सथित राजकीय डिग्री कालेज के मैदान से राजकीय हेलीकाप्टर से उड़ान भरेंग
मुख्यमंत्री योगी अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में छात्रावास के नजदीक स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे। हेलीपेड से कार द्वारा अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री कालेज के मैदान पर जनविश्वास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनपद की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री जनसभा संबोधित करने के उपरांत सायं चार बज कर पांच मिनट पर राजकीय हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान
सीएम योगी के लिए भव्य पंडाल तैयारः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। गुरुवार को अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री यहां भाजपा की जनविश्वास यात्रा के अवसर पर जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही जनपद की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए यहां कई दिनों की मशक्कत के बाद भव्य पंडाल तैयार कर दिया गया है। बुधवार की शाम सभास्थल की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूर्वाभ्यास किया गया। दूसरे जनपदों से फोर्स यहां पहुंच गया है।
इस बीच खुफिया एजेंसियों ने भी सभास्थल के आसपास के क्षेत्रों के साथ साथ हेलीपेड आदि स्थानों पर गहनता से छानबीन की है। बम निरोधक दस्ता ने भी चप्पे चप्पे पर जांच की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव रामसूरत सविता की ओर से बुधवार की शाम जारी सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी गुरुवार को अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर राजकीय हेलीकाप्टर से ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज परिसर में स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे। तीन बजे वह जनविश्वास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
इस दौरान जनपद की 71 विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं चार बजकर पांच मिनट पर मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर यहां ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर विशाल पंडाल तैयार कर दिया गया है। जिसमें तीन मंच बनाए गए हैं। पहले मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य अतिथि जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच पर मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण करेंगे। जबकि तीसरे मंच पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा भाजपा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे
पंडाल में बैठने की व्यवस्था के लिए अलग अलग ब्लाक बनाए गए हैं। सभा स्थल के चप्पे चप्पे को खुफिया एजेंसियों की टीमों ने गहनता से परखा है। बम निरोधक दस्ता ने भी पूरे परिसर का कोना कोना छान लिया है। बुधवार की शाम सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र ने ब्रीफ किया। देररात सभास्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस महकमा जुटा हुआ है।
मुख्यमंत्री के साथ ये नेता करेंगे मंच साझाः भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि जनविश्वास यात्रा के अवसर पर आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली के सांसद संतोष गंगवार, शाहजहांपुर के सांसद अरुण सागर, यूपी के प्रावधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद, जनपद के चारों विधायक संजय सिंह गंगवार, किशनलाल राजपूत, रामसरन वर्मा तथा बाबूराम पासबान, ब्रज क्षेत्र के महामंत्री राकेश मिश्र अनाबा तथा जनविश्वास यात्रा के साथ चल रहे प्रमुख नेता भी शामिल रहेंगे।
डीएम एसपी के देररात लौटने की संभावनाः जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार की शाम रवाना हो गए थे। बुधवार की देररात दोनों अधिकारियों के लौटने की संभावना है।
आज दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक रहेगा बंदः अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से बरेली की तरफ से देवहा पुल, बांसुरी चौराहा, नौगवां ओवरब्रिज, गौहनिया चौराहा होते हुए न्यूरिया, खटीमा, टनकपुर की तरफ जाने वाले वाहनों का आवाागमन पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इन वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। जिसके तहत बरेली से आने वाले छोटे वाहनों को देवहा पुल, टाइगर तिराहा, रोडवेज बस अड्डा, एकता सरोवर, बरेली गेट, गुरुद्वारा रोड, पंजाबियान होते हुए सदर कोतवाली, खकरा चौकी से धनकुना होते हुए मझोला की तरफ जाएंगे। वहीं बरेली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को जहानाबाद तिराहा पर रोक दिया जाएगा। टनकपुर, न्यूरिया खटीमा से आने वाले छोटे वाहनों को पिपरिया अगरू वाले रास्ते से माधोटांडा बाइपास होते हुए पूरनपुर, बीसलपुर बरेली जा सकेंगे। टनकपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को न्यूरिया रोड पर नो इंट्री प्वाइंट पर रोका जाएगा। इसके अलावा ग्यारह स्थानों पर बैरियर बनाए जाऐंगे।