RGA न्यूज़
समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटलों के जिला और महानगर पदाधिकारियों ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका उन्हें काले झंडे और काले गुबारे दिखाने का एलान किया था। इस दौरान सपाइयों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अमित शाह गो बैक के नारे लगाए
केंद्रीय गृहमंत्रीी अमित शाह का पुतला फूंकते सपा कार्यकर्ता।
अलीगढ़, समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटलों के जिला और महानगर पदाधिकारियों ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका उन्हें काले झंडे और काले गुबारे दिखाने का एलान किया था। इस दौरान सपाइयों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अमित शाह गो बैक के नारे लगाए। पुलिस ने कई सपा पदाधिकारियों को उनके घर पर ही हिरासत में ले लिया, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष था। कार्यकर्ताओं का कहना था कि ये अमित शाह अलीगढ़ में कोरोना फैलाना चाहते हैं।
सपाइयों को पुलिस ने स्टेडियम में किया नजरबंद
गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तालानगरी जन विश्वास यात्रा को संबोधित करने पहुंचे। उनके विरोध में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी के नेतृत्व में उमराव वाटिका पर यूथ फ्रंटलों के सैकड़ों कार्यकर्ता इकठ्ठे हुए। युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी और यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद ने फ्रंटलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अलीगढ़ रामघाट रोड पर उमराव वाटिका के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल तालानगरी की तरफ कार्यकर्ताओं के साथ जाने लगे तो पुलिस ने रोका इस पर कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर सड़क पर ही बैठ गए तो पुलिस ने गिरफ्तार कर स्टेडियम ले आयी और नजर बंद कर दिया। सूचना पर वहां महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी और महानगर महासचिव मनोज यादव अपनी टीम के साथ पहुंच गए उन्होंने गिरफ्तारी का विरोध किया और यूथ फ्रंटलों के सभी कार्यकर्ताओं को छुडाने का अनुरोध किया।
भाजपा सरकार को लिए आड़े हाथ
युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि ये भाजपा सरकार दोगुली और झूठी है। एक तरफ कोरोना का डर दिखाकर नाइट कर्फ्यू लगा रही है दूसरी तरफ खुद भीड़ इकट्ठा कर कोरोना फैला रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह। क्या रात में में कोरोना फैलता है, क्या कोरोना के समय हजारों की भीड़ इकट्ठा करने से कोरोना नहीं फैलेगा ? गृह मंत्री अमित शाह की दुरवीन अब काम नहीं कर रही क्या उन्हें अलीगढ़ मंडल की जनता के जीवन की बिल्कुल परवाह नहीं, ये अलीगढ़ वासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर यहां कोरोना फैलाना चाहते हैं।
प्रदर्शन के दौरान ये लोग रहे मौजूद
प्रदर्शन करने वालों में युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद, युवजन सभा जिलामहासचिव रवि सैनी, यूथ बिग्रेड महानगर अध्यक्ष इसरार सोलंकी, जिलासचिव राकेश यादव, धारा सिंह सूर्यवंशी, यूथ बिग्रेड प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहसिन बालोत, आरिफ सिद्क्की, आरती, यूथ महानगर महासचिव रजनेश यादव, सचिन गौतम, तिलक सिंह यादव, नाजिम खान, गौरव यादव, मुकेश कुमार, राहुल वार्ष्णेय, मनोज आर्यन, वासिफ खान, सोतम कुमार, यशवीर चौधरी, सागर चौधरी, अनिल लोधी, जुबैर गाज़ी, नासिर हुसैन, तरुण खरे, सौरभ कुमार, पवन, प्रवीन दिवाकर, राजा सैनी, अनस खान, विनोद चौहान, हरीश चौधरी, सुभाष दिवाकर, प्रशांत शर्मा, सचिन डायमंड, पिंटू, नितिन, मोहित महाजन, अजय आदि सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।