घर में चोरी करने घुसे थे बदमाश, शोर मचाने पर मकान मालिक को मारी गोली

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

घर में चोरों के घुसने की आशंका पर वह दरवाजे के पास जाकर गांव वालों को आवाज देने लगे। इस पर घबराकर चोर बाहर की तरफ भागे। लालचंद्र ने रोकने की कोशिश की तो उन पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उनकी कमर को छूते निकल गए

चोरी करने के लिए घुसे चोर गिरोह ने मकान मालिक के शोर मचाने पर फायर झोंक दिया

प्रयागराज, ठंड की रातों में चोरी की घटनाएं जाती हैं और अबकी भी यही हुआ है। ताजा घटना में कौशांबी में घर में चोरी करने के लिए घुसे चोर गिरोह ने मकान मालिक के शोर मचाने पर फायर झोंक दिया। गोली उसकी कमर को चीरते हुए निकल गई। गांव वालों से खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही चोर गिरोह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

आहट सुनकर मचाया शोर तो चोर ने कर दिया फाय

कोखराज इलाके में बेल्हा मजरा चमंधा निवासी लालचंद्र सरोज का पुत्र राहुल बुधवार को अपनी पत्नी के साथ ससुराल पांडेमऊ गांव गया था। रात में लालचंद्र घर के बगल में कच्चे मकान में अकेले सोए थे। सुबह होने से कुछ देर पहले तकरीबन साढ़े तीन बजे लालचंद के घर में ताला तोड़कर घुस गए। इसी बीच बगल के मकान में सोए लालचंद्र को खटपट की आहट मिली तो उनकी नींद खुल गई। घर में चोरों के घुसने की आशंका पर वह दरवाजे के पास जाकर गांव वालों को आवाज देने लगे। इस पर घबराकर चोर बाहर की तरफ भागे। लालचंद्र ने रोकने की कोशिश की तो उन पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उनकी कमर को छूते निकल गई। गोली चलने की आवाज और लालचंद्र की चीख पुकार सुनकर गांव वाले जुट गए। फोन पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी श्रवण कुमार पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और घायल लालचंद्र को जिला अस्पताल ले गए। इसकी जानकारी मिली तो लालचंद्र का बेटा राहुल ससुराल से अस्पताल आ गया। उसने घर से कुछ गहने चोरी जाने की रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.