बोले सो निहाल सत श्री अकाल के लगे जयकारे, आगरा का ये चौराहा अब जाना जाएगा श्री गुरुनानक देव चौक के नाम से

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

नया बांस लोहामंडी पर आयोजित कार्यक्रम में श्री गुरुनानक देव चौक का हुआ लोकार्पण। यमुना किनारा पर हाथी घाट स्थित गुरुद्वारा और भगवान टॉकीज से लेकर गुरुद्वारा गुरु के ताल तक की रोड का नाम परिवर्तन होकर लगेगी नई पट्टिक

गुरु नानक देव चौक का लोकार्पण करते मेयर नवीन जैन, संत बाबा प्रीतम सिंह, पार्षद शरद चौहान, बंटी ग्रोवर।

आगरा, एतिहासिक गुरूद्वारा श्री दुःख निवारण साहिब नया बांस लोहा मंडी (एतिहासिक स्थान श्री गुरुनानक देव जी) के नाम से श्री गुरुनानक देव चौक का लोकार्पण महापौर नवीन जैन, संत बाबा प्रीतम सिंह एवं महंत निर्मल गिरी ने किया।

नारियल फोड़ने के पश्चात संत बाबा प्रीतम सिंह ने महापौर नवीन जैन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने सिख समाज की चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा कर समाज के लिए एक उत्तम कार्य किया है। साथ ही उन्होंने भगवान टॉकीज से गुरु के ताल के मार्ग का नाम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के नाम पर एवं यमुना किनारे स्थित हाथी घाट गुरुद्वारे का नाम पर पूर्व में प्रस्‍ताव सदन से पास हो चुका है और उसकी पट्टिका भी लग चुकी थी लेकिन चौड़ीकरण के नाम से हटा दी गई थी। इस पट्टिका को पुन: लगाने का आग्रह किया।

संचालन करते हुए संचालक बंटी ग्रोवर ने समाज की तरफ से मारुति स्टेट चौराहे का नाम चार साहिब जादों के नाम से करने की मांग की, इसके लिए उन्होंने गत दिवस मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम का भी जिक्र किया। इसको लेकर महापौर ने सभी का लिखित में पत्र मांगा और पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया। साथ में उन्होंने गुरु नानक देव चौक को लेकर नगर निगम के दस्तावेज में बदलाव कराने का भी भरोसा दिलाया। चौराहे पर बाजार कमेटी के जसवीर सिंह अरोरा एवं पार्षद शरद चौहान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री गुरुनानक देव चौक से समूह संगत सुखमनी सेवा सभा के गुरमीत सिंह सेठी के साथ कीर्तन करती हुई गुरूद्वारा पहुंची। यहां प्रधान जसविंदर सिंह, दर्शन सिंह सलूजा, गुरनाम सिंह अरोरा, परमिंदर सिंह, डिम्पल आहूजा, आदि ने सहयोगियों का सरोपा देकर सम्मान किया।

इस अवसर पर वात्सल्य उपाध्याय गुरुद्वारा माईथान के प्रधान कंवल दीप सिंह, उपेंद्र सिंह लवली, मास्टर गुरनाम सिंह, रमन साहनी, हरपाल सिंह, परम जीत सिंह मक्कर, लकी सेतिया, बलवीर सिंह, रिंकू गुलाटी, ज्ञानी कुलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, बंटी ओबरॉय, जप सिंह, शांटी आनंद, राजदीप सिंह, रोहित कत्याल, लक्की, डॉ संगीता शर्मा, सन्नी अरोरा, बॉबी बेदी एवं पार्षदगण शरद चौहान, प्रियंका प्रजापति, सरवन कश्यप, आशीष पाराशर, धीरज कोहली, मुकुल गर्ग, मोहन शर्मा, अनीता करें, भाजपा माधव मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुलश्रेष्ठ और गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष डा अमित सिंह पटेल मौजूद रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.