नए साल के जश्न में शराब पीकर सड़कों पर निकले तो चंडीगढ़ पुलिस करेगी खातिरदारी, जानें कहां लगेंगे नाके

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

New Year Celebration in Chandigarh साल 2021 के जाने में कुछ ही घंटे बचे हैं। नए साल का स्‍वागत करने के लिए चंडीगढ़ के लोग जबदस्‍त तैयारियों में लगे हुए हैं। ऐसे में चंडीगढ़ पुलिस ने भी तैयारी कर ली है

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के लिए चेतावनी भी जारी की है

चंडीगढ़। New Year Celebration in Chandigarh: साल 2021 के जाने में कुछ ही घंटे बचे हैं। नए साल का स्‍वागत करने के लिए चंडीगढ़ के लोग जबदस्‍त तैयारियों में लगे हुए हैं। इस जश्‍न में डूबे लोगों को होश नहीं रहता और शराब पीकर गाड़ी चलाने से कई हादसे होते हैं। इन्‍हीं चीजों पर नकेल कसने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी करने की तैयारी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद पुलिस विभाग की तरफ से सोशल मीडिया पर भी दी गई है। ताकि लोग नियमों का पालन करें और पुलिस की कार्रवाई से बचे रहें। इस जानकारी के साथ यूटी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्‍लंघन करने वालों के लिए चेतावनी भी जारी की है

चंडीगढ़ पुलिस विभाग की तरफ के 31 दिसंबर की रात को सुरक्षा के लिहाज से 350 ट्रैफिक पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। वहीं, 4 डीएसपी और 5 इंस्पेक्टरों को भी सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। रात के समय शहर के विभिन्न चौराहों और मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी की जाएगी। वहीं, ड्रंक एंड ड्राइव के नाके भी लगाए जाएंगे। ऐसे में यदि कोई सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करता या उड़दंग करता पाया जाता है तो उसे हवालात की हवा खानी पड़ सकती है।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.