RGAन्यूज़
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राहत की बात है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है। वर्तमान में केजीएमयू में दो और कमांड अस्पताल में छह मरीज
जानकीपुरम निवासी एक ही परिवार के कुल सात सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
लखनऊ, । कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। तेजी से बढ़ रहा है। शहर के अधिकतर इलाकों में संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को 58 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 28 पुरुष और 30 महिलाएं, चार बच्चे भी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राहत की बात है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है। वर्तमान में केजीएमयू में दो और कमांड अस्पताल में छह मरीज भर्ती हैं। कमांड अस्पताल में दूसरी बीमारी का इलाज कराने पहुंचे मरीज की जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आइ है। शनिवार शाम तक कोई नया मरीज भर्ती नहीं किया गया
एक परिवार के सात सदस्य संक्रमित : जानकीपुरम निवासी एक ही परिवार के कुल सात सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सदर के एक परिवार में चार सदस्य संक्रमित मिले हैं। मरीज के संपर्क में आने पर इन लोगों ने जांच कराई थी। वहीं आशियाना में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले है।
यात्रा कर लौटे 20 संक्रमित : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अधिकांश संक्रमित विदेश या फिर दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटने के बाद संक्रमित मिले हैं। शनिवार को 58 में 20 संक्रमितों की ट्रेवेल हिस्ट्री रही है। दो लोगों ने बाहर जाने के लिए जांच कराई थी। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं दो मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे और कोरोना जांच कराई। जिसमें रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जबकि तीन मरीजों को हल्का बुखार, सर्दी-जुकाम होने पर जांच कराई। तीनों में संक्रमण पाया गया। इसके अलावा सात से 18 साल के बच्चे भी कोरोना की चपेट में पाए गए हैं। इनमें जानकीपुरम के रहने वाले आठ वर्षीय बच्चे ने कुवैत जाने से पहले जांच कराई तो रिपाेर्ट पाजिटिव आइ। वहीं सात साल का बच्चे, 16 वर्षीय महानगर निवासी किशोर और 17 वर्षीय सदर निवासी एक किशोर की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आइ है।