मेरठ: संभलकर निकलें, आज कुछ इस तरह से रूट रहेगा डायवर्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

PM Modi Visits Meerut मेरठ के गांव सलावा में आज प्रधानमंत्री खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इसी के साथ रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था की गई है। कैंट क्षेत्र में सुबह नौ से एक बजे तक यातायात बंद रहेगा

मेरठ में आज हाईवे पर रूट रहेगा डायवर्ट

मेरठ, । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सलावा में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए जहां सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त रहेगा, वहीं रूट डायवर्जन होगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि आसपास के जिलों के अफसरों से बातचीत कर प्लान तैयार कर लिया गया है, जो एक जनवरी की रात 12 बजे से लागू हो गया और कार्यक्रम के समाप्त होने के करीब 4 घंटे तक लागू रहेगा।

इस तरह से रहेगी व्‍य

- जो वाहन चालक गाजियाबाद-मुरादनगर से गंगनहर पटरी से होते हुए खतौली-मुजफ्फरनगर की ओर जाना चाहते हैं, वह सभी एनएच-58 से मोदीनगर, मेरठ बाईपास, सिवाया टोल प्लाजा होते हुए खतौली-मुजफ्फरनगर की ओर से जाएंगे

- जो चालक मुजफ्फरनगर-रुड़की-हरिद्वार से चलकर खतौली गंगनहर पटरी से होते हुए मुरादनगर-गाजियाबाद की ओर जाना चाहते है, वह सभी एनएच-58 से सिवाया टोल प्लाजा मेरठ बाईपास, मोदीनगर होते हुए मुरादनगर-गाजियाबाद की ओर से जाएंगे

- हेलीपैड पर जो गणमान्य व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव और सी-आफ करेंगे व कार्यक्रम सथल पर बनाए गए मंच पर स्थान ग्रहण करेंगे, वह सभी एनएच-58 से सठेडी की ओर आने वाले वीवीआइपी पार्किंग स्थल तक आएंगे

- कार्यक्रम स्थल पर जो जनप्रतिनिधि आ रहे हैं, वह सभी एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे आकर कस्बा दौराला झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर से होते हुए दौराला सरधना रोड से सराधना मंगनगर पुल (दौराला-सराना मार्ग) से दाएं मुड़कर अटेरना नहर पुल से गंगनहर पटर मार्ग होते हुए कार पार्किंग स्थल पी-4 ए पर 

- अन्य जनपदों से जो खिलाडिय़ों की बसें आएंगी, वह सभी बसें एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर से नीचे आकर कसबा दौराला झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर से होते हुए दौराला सरधना रोड से सरधना गंगनहर पुल (दौराला-सराना मार्ग) से दाएं मुड़कर अटेरना नहर पुल से गंगनहर पटरी मार्ग होते हुए बस पार्किंग स्थल पी-4 बी पर पहुंचेंगी। वहीं, इसी तरह मीडियाकर्मियों की पार्किंग पी-4 ए में होगी।

- अमरोहा, मुरादाबाद, संभल या जनपद मेरठ से जो आम जनता अपने संसाधन जैसे बस ट्रैक्टर-ट्राली, कार, बाइक आदि से आएंगे, वह सभी एनएच-58 से दौराला फ्लाईओवर के नीचे से कस्बा दौराला झंडा चौपला रेलवे फ्लाईओवर से होते हुए दौराला सरधना रोड से सरधना गंगनहर पुल (दौराला-सराना मार्ग) से दाएं मुड़कर अटेरना नहर पुल से गंगनहर पटरी मार्ग होते हुए सामान्य पार्किंग स्थल पी-5 पर पहुंचेंगे

- बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली की ओर से आने वाले लोग कंकरखेड़ा-सरधना फ्लाईओवर से दबथुवा नानू नहर से दाएं गगनहर पटरी पर मुड़कर अटेरना पुल नहर पटरी होते हुए कार्यक्रम स्थल के पास बनाए गए पार्किंग स्थल पी-5 पहुंचेंगे।

- मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर से आनी आम जनता के वाहन दादरी फ्लाईओवर के नीये से गाव दारी, कैली होते हुए शिलांयास स्थल के पास बनाए गए पार्किग पी-3 पहुंचेंगे

- कार्यक्रम स्थल पर जो चौबीसी क्षेत्र बागपत, शामली व मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र से आम जनता अपने संसाधनों से आएगी, वह सभी सलावा पुलिस चौकी के पास बनाए गए सामान्य पार्किंग स्थल पी-1 पर वाहनों को खड़ा करेंगे।

- सभी पुलिस अधिकारियों-प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की पार्किंग सलावा पुलिस चौकी के पास बनाए गए पार्किंग पी-2 में रहेगी।

कैंट क्षेत्र में सुबह नौ से एक बजे तक बंद रहेगा यातायात

मेरठ। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम बदलाव के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। देर रात आनन-फानन में मीटिंग बुलाकर एसएसपी ने कैंट एरिया में 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है। साथ ही कैंट एरिया में सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक यातायात बंद कर दिया गया है। सभी वाहन वैकल्पिक रास्तों से निकाले जाएंगे।

लालकुर्ती थाने के आरवीसी सेंटर में हेलीपैड बनाया गया है। यहां पर प्रधानमंत्री सुबह औघडऩाथ मंदिर और शहीद स्मारक पहुंचेंगे। उन्हें माल रोड से इलाहाबाद बैंक, टैंक चौराहा, सब-एरिया, डाक चौराहा, भगत चोक, डी-बाबा चौराहा से ओघनाथ मंदिर वहां से शनि मंदिर तिराहा होते हुए शहीद स्मारक पर लाया जाएगा। इसलिए माल रोड और कैंट एरिया के कुछ मार्ग सुबह नो बजे से दोपहर को एक बजे तक बंद कर दिए गए हैं। वैकल्पिक मार्गो से माल रोड का यातायात निकाला जाएगा।

ऐसी रहेेगी व्‍यवस्‍था  

प्रधानमंत्री के सलावा जाने के बाद उक्त मार्ग खोल दिया जाएगा। उक्त मार्ग पर सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मी लगा दिए गए हैं, जिसमें चार सीओ और तीन एएसपी मौजूद रहेंगे । इसके अलावा प्रधानमंत्री को एसपीजी और एटीएस कमांडो के सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात पुलिस की व्यवस्था कर ली गई है। सुबह सात बजे से पुलिस की ड्यूटी मुख्य पॉइंट पर खड़ी कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर के कैंट एरिया को भी नो फ्लाइंग जोन बना दिया गया है। यानी इस एरिया में कोई भी ड्रोन या अन्य उपकरण हवा में नहीं उड़ा सकता। यदि हवा में किसी ने भी कोई भी उपकरण उड़ाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया जाएगा। प्रधानमंत्री के सलावा जाने के बाद कैंट एरिया से ड्यूटी हटा कर यातायात व्यवस्था में लगा दी जाएगी। क्योंकि प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर और आउटर एरिया पर भयंकर जाम लगने की संभावना है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.