

RGAन्यूज़
संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है। एसीएमओ डा. एसएस कन्नौजिया ने बताया कि ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए सभी सैंपल को लखनऊ भेजा जाएगा। ताकि जीनोम सिक्वेंसिंग
वाराणसी में सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
वाराणसी,। वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरिएंट ने देश के कई राज्यों में अपना पैर पसारना तेज कर दिया है। इसी बीच वाराणसी में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को एक ही दिन में 14 नए लोक कोरोना पाजिटिव पाए गए। अवकाश के दिन भी इतने मामले मिलने से लोगों में दहशत तो प्रशासन के माथे पर बल है। मालूम हो कि जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़े खतरे के संकेत दे रहे हैं। इससे पहले शनिवार को एक ही दिन में 21 नए मामले मिले थे। इसमें 10 साल के मासूम सहित व्यापारी, शिक्षक, लैब असिस्टेंट के साथ ही कुछ हाउस वाइफ भी शामिल हैं
रविवार को जो लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं उसमें अधिकत युवा ही शामिल हैं। सभी को होम आइसाेलेट किया गया है। वहीं पहले से जो लोग संक्रमित थे उनमें से दो लोग अब ठीक हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को एक दिन में ही नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं गुरुवार को कोरोना जांच में एक ही दिन में आठ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इससे पहले बुधवार को भी छह केस मिले थे। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 14 केंद्र सक्रिय कर दिए हैं। अस्पतालों में भर्ती के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में बेड आरक्षित करने के साथ सक्रियता बढ़ा दी है। साथ ही अन्य मरीजों की भर्ती पर भी रोक लग गई है। ताकि अगर कोरोना के मरीज आएं तो तत्काल भर्ती शुरू कर दिया जाए।
इसके अलावा बीएचयू के शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक के छठवें तल को भी कोरोना वार्ड के रूप में तैयार कर दिया गया है। शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता ने इसका निरीक्षण भी किया था। जो 21 लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें 10 साल के मासूम के साथ ही 73 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं। सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है। एसीएमओ डा. एसएस कन्नौजिया ने बताया कि ओमिक्रोन की पुष्टि के लिए सभी सैंपल को लखनऊ भेजा जाएगा। ताकि जीनोम सिक्वेंसिंग हो सके
36 वर्षीय महिला आइआइटी, बीएचयू की बताई जा रही है। उन्हें बुखार हुआ था। वहीं 67 वर्षीय बुजुर्ग एक निजी कंपनी से जुड़े हैं। 19 वर्षीय छात्रा 21 दिसंबर को आगरा से आई थी, जिन्हें कफ की शिकायत थी। फिलहाल वह लखनऊ में है। वहीं 33 वर्षीय शिक्षक 21 दिसंबर को तमिलनाडु से लौटे हैं। 52 वर्षीय व्यापारी भी 21 दिसंबर को नई दिल्ली से लौटे हैं। उन्हें बुखार हुआ था। वहीं 46 वर्षीय व्यापारी भी 21 दिसंबर को मुंबई से लौटे थे। 25 वर्षीय युवक लैब असिस्टेंट हैं। 10 वर्षीय मासूम बीएलडब्ल्यू का निवासी बताया गया है।