चंडीगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना: एक दिन में 96 नए मरीज, 53 पुरुष, 43 महिलाएं संक्रमित, एक्टिव केस 300

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

चंडीगढ़ में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। रविवार को एक दिन में 96 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। वहीं अब सक्रिय मरीजों की संख्या 300 पहुंच गई

चंडीगढ़ में रोजाना कोरोना मरीजों के आंकड़े डराने लगे हैं

, चंडीगढ़। Corona 3rd Wave, Omicron: चंडीगढ़ में कोरोना से स्थिति बिगड़ती जा रही है। रोजाना नए मामले डबल हो रहे हैं। बीते तीन दिन में 215 नए संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं, रविवार को तो बीते छह महीने का रिकार्ड टूटा है। मई 2021 के बाद एक दिन में 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें 53 पुरुष और 43 महिलाएं संक्रमित पाई गईं।

सबसे ज्यादा संक्रमित मामले मनीमाजरा में 18, सेक्टर-49 और सेक्टर-37 में पांच-पांच संक्रमित मामले सामने आए। अब तक 66,061 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण दर 5.50 फीसद दर्ज किया गया।बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 41 संक्रमित केस आए। जो लोग संक्रमित पाए गए, उनमें 80 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी, जबकि 16 लोगों को दूसरी डोज लगनी 

कोरोना एक्टिव केस 300 के पार

शहर में कोरोना एक्टिव केस 300 के पार पहुंच गए हैं, इस समय 321 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।बीते 24 घंटे में 1,744 लोगों के काेविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई।स्वास्थ्य विभाग 8,71,101 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। 8,03,610 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,430 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से टेस्टिंग के दौरान खारिज कर दिए गए।11 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।64,661 संक्रमित मरीज अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं।1,079 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है

बीते एक हफ्ते में संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार

तारीख                संक्रमित मामले              एक्टिव केस

2 जनवरी 2022             96                        321

1 जनवरी 2022            70                        236

31 दिसंबर 2021         49                        170

30 दिसंबर 2021         17                       129

29 दिसंबर 2021         33                      126

28 दिसंबर 2021        15                      100

27 दिसंबर 2021        07                     103

मोहाली में 53 पॉजिटिव मामले एक की मौत

मोहाली में रविवार को कोविड के 53 पॉजिटिव मामले सामने आए। एक व्यक्ति की कोविड से मौत हो गई। कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 1075 पहुंच गया है। अब तक ज़िले में कोविड के 69244 मामले सामने आ चुके हैं। 68005 ने कोविड को मात दी है। ज़िले में 164 मामले एक्टिव हैं

पंचकूला में 44 नए मरीज

पंचकूला जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को पंचकूला जिला में कोरोना के 44 नए मामले आए, जिसमें से 32 पंचकूला के रहने वाले लोग हैं। पंचकूला में अब तक 31058 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 381 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को पंचकूला में फतेहपुर, आइटीबीपी, कालका, मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 6, सेक्टर 2, 7,8, 11, 12, 15, 19, 20, 21, 26 से नए मामले सामने आए हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.