कांग्रेस की वजह से दिलचस्प हुआ चंडीगढ़ मेयर चुनाव, अब भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Chandigarh Mayor Election चंडीगढ़ मेयर पद का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। क्योंकि चंडीगढ़ की राजनीति में कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है जो चुनाव को रोमांचक बना रही हैं। पार्षद हरप्रीत कौर के भाजपा में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस रेस से लगभग बाहर 

प्रशासन आज मेयर चुनाव तारीख का एलान कर सकता है।

 चंडीगढ़। चंडीगढ़ मेयर पद का चुनाव (Chandigarh Mayor) दिन प्रतिदिन रोमांच मोड़ पर पहुंच रहा है। हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले कई दिलचस्प घटनाएं चंडीगढ़ की राजनीति में हो रही है। एक जनवरी को सभी नए 35 पार्षद शपथ भी ले चुके हैं। ऐसे में अब मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बाकि है। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि 8 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए मतदान होगा। प्रशासन आज चुनाव तारीख का एलान कर सकता है।

चंडीगढ़ मेयर पद के चुनाव के लिए अभी तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) तीनों पार्टियों रेस में थी, लेकिन अब समीकरण बिल्कुल बदल चुके हैं। पहले जहां आप सबसे ज्यादा पार्षदों (14 वोट) के साथ मेयर पद की दावेदारी पेश कर रही थी। वहीं, अब भाजपा के पास भी 14 वोट हो चुके हैं। रविवार को कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीती पार्षद हरप्रीत कौर बबला ने भाजपा में शामिल हो गई हैं।  ऐसे में अब भाजपा के 13 पार्षद हो गए हैं और सांसद किरन खेर (Chandigarh MP Kirron Kher) को मिलाकर भाजपा के पास भी अब 14 वोट हो गए हैं

देवेंद्र बबला के पत्नी हरप्रीत कौर बबला के साथ भाजपा में शामिल होने बाद भाजपा दावा कर रही है कि अब मेयर से लेकर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर उनका ही बनेगा। रविवार को सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस ने देवेंद्र बबला को पार्टी से निकालने के लिए पत्र जारी किया। इसके चंद घंटे बाद बबला पत्नी हरप्रीत कौर बबला के साथ सेक्टर-33 स्थि भाजपा कार्यालय कमलम पहुंच गए। जहां भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, सांसद किरण खेर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, वरिष्ठ नेता संजय टंडन की मौजूदगी में देवेंद्र बबला और पार्षद हरप्रीत कौर बबला को भाजपा में शामिल किया गया। इसके बाद भाजपा नेताओं सहित हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने भी दावा किया कि अब चंडीगढ़ में मेयर भाजपा का ही बने

बबला का चावला से विवाद, पार्टी ने निकाला

बता दें कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के कुल आठ पार्षद जीते हैं। हरप्रीत कौर के भाजपा में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस के पास 7 ही पार्षद बचे हैं। शनिवार को नगर निगम कार्यालय में पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देवेंद्र बबला ने चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला को सभी के सामने खरी खरी सुना दी। बबला ने पार्टी अध्यक्ष चावला को कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार बताया। इतना ही नहीं बबला ने चावला को अपशब्द तक कह डाले। चावला ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पार्टी प्रभारी हरिश चौधरी से की। इसके बाद चंडीगढ़ कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कांग्रेस से निकाले जाने के तुरंत बाद देवेंद्र बबला पार्षद पत्नी हरप्रीत कौर के साथ भाजपा में शामिल हो गए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.