चंडीगढ़ की सुखना लेक हर संडे बंद, नहीं होगी बोटिंग, मॉर्निंग-इवनिंग वॉक के लिए रूल्स करें फॉलो

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Chandigarh Sukhna Lake Closed चंडीगढ़ की सुखना लेक को प्रशासन लोगों के लिए बंद करने का फैसला लिया है। यह लापरवाही का ही नतीजा है क्योंकि लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। ऐसे में अब प्रशासन सख्ती के मूड में आ गया

चंडीगढ़ सुखना लेक पर वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ रही थी।

, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की लाइफलाइन कही जाने वाली सुखना लेक (Sukhna Lake) को बंद कर दिया गया है। शहर में बढ़ते कोरोना (Corona Omicron) के मामलों के देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) यह फैसला लिया है। इन दिनों सुखना लेक सहित अन्य पर्यटन स्थलों में वीकेंड पर भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं, लोग कोरोना बचाव नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा हर दिन दोगुना होता जा रहा है।

इस दौरान सुबह पांच से नौ बजे और शाम को छह से आठ बजे तक ही खुलेगी। केवल मॉर्निंग और ईवनिंग वॉकर्स विजिटर्स को ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत एंट्री दी जाएगी। जो भी मास्क और दूसरे नियमों काे तोड़ेगा उनके तुरंत चालान काटे जाएंगे। पुलिस कर्मी और एंफोर्समेंट विंग के कर्मचारी सादी वर्दी में लेक पर जगह-जगह मौजूद रहेंगे। सोमवार सुबह से यह सुखना लेक संबंधी आदेश जारी रहेंगे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी की स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरपर्सन कम एडवाइजर धर्म पाल ने यह आदेश जारी किए हैं।

लोग नहीं माने तो और बढ़ेगी सख्ती

वहीं, प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अगर लोग कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं करेंगे तो आने वाले दिनों में और ज्यादा सख्ती की जाएगी। बता दें कि चंडीगढ़ में हजारों लोग घूमने आते हैं। इन दिनों चंडीगढ़ बर्ड पार्क, सुखना लेक और रॉक गार्डन जैसे टूरिस्ट प्लेस टूरिस्ट हॉट स्पॉट बने हुए हैं। सबसे बड़ी बात कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने के बाद भी लोग गंभीर नहीं है। यहां खूब लंबी लाइनें लग रही हैं। शारीरिक दूरी जैसे नियमों को तो लोग भूल चुके हैं। यही वजह है कि संक्रमण फैलता जा रहा है। इतना ही नहीं इन जगहों पर भारी भीड़ की आपाधापी में महिलाएं बच्चे तक शामिल होते हैं। अब सोचिए अगर भीड़ में कोई कोरोना संक्रमित भी शामिल हुआ तो कोरोना संक्रमण कहां 

कोरोना मरीज बढ़े, दोबारा खोले गए मिनी कोविड केयर सेंटर

बीते एक सप्ताह में चंडीगढ़ में 200 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल चुके हैं। मिनी कोविड केयर सेंटर दोबारा शुरू कर दिए गए हैं। अभी फिलहाल दो मिनी कोविड केयर सेंटर जिनमें सेक्टर-23 और इंदिरा होलीडे होम के मिनी कोविड केयर सेंटर को दोबारा शुरू कर दिया गया है। वहीं, ओमिक्रोन वैरिएंट की भी शहर में एंट्री हो चुकी है। वहीं, शहर के पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। जहां कोरोना नियमों को अनदेखा किया जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुखना लेक को हर रविवार और बोटिंग को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। चंडीगढ़ समेत देश के दूसरे राज्यों में अब पाबंदियां लगना शुरू हो गई हैं। क्योंकि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैला रहा है। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन को भी संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.