![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_01_2022-bareilly_smack_smuggler_22357510.jpg)
RGAन्यूज़
Bareilly Smack Smuggler फतेहगंज पश्चिमी से सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू के साले मुजीब को गुरुवार को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सपा नेता खुद भी स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। अब पुलिस ने उसके साले को गिरफ्तार
कल्लू का साढू मीरगंज के नौसना गांव का प्रधान अकील अहमद भी वांछित है।
बरेली,: फतेहगंज पश्चिमी से सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू के साले मुजीब को गुरुवार को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सपा नेता खुद भी स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। अब पुलिस ने उसके साले को गिरफ्तार किया है। मुजीब के पास से पुलिस ने स्मैक भी बरामद की है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू बीते दिनों स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह सलाखों के पीछे है। कल्लू का साढू मीरगंज के नौसना गांव का प्रधान अकील अहमद भी वांछित है। वह फरार चल रहा
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में स्मैक तस्करी का बड़ा धंधा चलता है। पुलिस ने कई तस्करों की गिरफ्तारी करके मामले को उजागर किया था। सपा सभासद कल्लू के पकड़े जाने के बाद एक और सपा सभासद जाकिर हुसैन का तस्करी में नाम सामने आया था।सपा सभासद जाकिर हुसैन व नईम उर्फ भाडू स्मैक मुहैया कराता था। जिसको नईम स्मैक मुहैया कराता था उसे भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा स्मैक तस्करी में कई गांव के प्रधान भी शामिल रहे हैं। पुलिस इन सभी गिरफ्तार और पहचान में आ चुके स्मैक तस्करों की अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई करा रही है। बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम के साथ मिलकर स्मैक तस्करों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त कराया जा रहा है। अब पुलिस ने सभासद के साले मुजीब को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा
हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी बढ़ाने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश: एडीजी जोन राजकुमार ने बुधवार को जोन के सभी पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस कप्तानों को विधानसभा चुनाव के तहत अलर्ट रहने के निर्देश दिये। कहा कि हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी बढाएं। आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि कोरोना से बचाव के लिए खुद एहतियात बरतें, लोगों को भी जागरूक करें।