RGAन्यूज़
GST Intelligence Raid समाजवादी पार्टी के नेता की कमालगंज में महरूपुर राबी के निकट कानपुर रोड स्थित फर्रुखाबाद फ्लोर मिल के ऊपरी भाग में बेकरी में केक व पिज्जा बेस आदि के लिए पाउडर तैयार करने वाली उनकी दूसरी फर्म स्विस बेकर्स इंग्रेडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड संचालित
GST Intelligence Raid फर्रुखाबाद फ्लोर मिल में जांच करते जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर हरीलाल प्रजापति (मध्य में) व अन्य अधिकारी।
फर्रुखाबाद,। GST Intelligence Raid सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता हाजी तरीक अहमद की फ्लोर मिल में वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई बुधवार रात एक बजे तक चली। यहां करीब 83 लाख रुपये का कच्चा माल सीज किया गया। इस पर 12.88 लाख रुपये का टैक्स बना है, जिसकी नोटिस जारी की गई है। इसके अलावा टर्नओवर कम करके दिखाने में लगभग 30 लाख रुपये की कर चोरी का मामला प्रथम दृष्टया सामने आया है
सपा नेता की कमालगंज में महरूपुर राबी के निकट कानपुर रोड स्थित फर्रुखाबाद फ्लोर मिल के ऊपरी भाग में बेकरी में केक व पिज्जा बेस आदि के लिए पाउडर तैयार करने वाली उनकी फर्म स्विस बेकर्स इंग्रेडिएंट््स प्राइवेट लिमिटेड संचालित है। इसका मुख्यालय मुंबई में है। इटावा की वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) के संयुक्त आयुक्त हीरालाल प्रजापति के नेतृत्व में तीन जिलों के अफसरों ने यहां जांच की। संयुक्त आयुक्त ने गुरुवार को बताया कि छापे की कार्रवाई के दौरान परिसर में मिला लगभग 83 लाख का कच्चा माल व पैङ्क्षकग मैटीरियल आदि सीज किया गया। इस पर 12.88 लाख की टैक्स चोरी सामने आई है। वहीं फर्म के टर्नओवर को कम करके दिखाने का मामला भी सामने आया है। पांच प्रतिशत वाणिज्य कर वाले उत्पाद की बिक्री में वृद्धि दिखाई गई, लेकिन18 प्रतिशत टैक्स वाले उत्पादों की बिक्री नहीं बढ़ी। फर्म का टर्नओवर लगभग 10 करोड़ रुपये वार्षिक है। बीते वर्षों में फर्म द्वारा खरीदे गए कच्चे माल और उत्पादन की बिक्री का विश्लेषण किया गया। इसमें वर्ष 2018-19 को आधार मानते हुए विश्लेषण के अनुसार वर्ष 2019-20 में 127 प्रतिशत, 2020-21 में 143 व चालू वर्ष में 161 प्रतिशत कच्चे माल की खरीद हुई, जबकि कंपनी के तैयार उत्पाद की बिक्री इस अनुपात में नहीं बढ़ी। संबंधित को अभिलेखों सहित उपस्थित होने के लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया गया है। अभिलेखों के आधार पर आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।