

RGAन्यूज़
कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कोरोना वायरस का हाट स्पाट बन गया है। यहां के छात्र-छात्राएं व फैकल्टी लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। गुरुवार को 11 और में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
कानपुर आइआइटी और कोरोना वायरस की सांकेतिक फोटो।
कानपुर,। कोरोना वायरस का हाट स्पाट कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) बन गया है। आइआइटी परिसर में रहने वाले छात्र-छात्राएं व फैकल्टी लगातार कोरोना संक्रमित आ रहे हैं। गुरुवार को 11 और में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही आइआइटी में कोरेाना संक्रमितों की संख्या 41 पहुंच गई है। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइट्रिपलसी) के नोडल अफसर डा. राजेश्वर ङ्क्षसह ने 11 संक्रमित मिलने की पुष्टि की
दीक्षा समारोह के बाद से आइआइटी परिसर में तेजी से कोरोना वायरस ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। वहां की कई फैकल्टी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। उसमें से एक चेन्नई में कांफ्रेंस में शामिल होकर लौटे थे। उसके बाद से उन्हें दिक्कत हुई थी। इस पर निजी लैब में जांच कराई थी। वहीं, दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए बोकारो से आया छात्र भी संक्रमित पाया गया था। इसी तरह बुधवार को भी आइआइटी में 10 संक्रमित मिले थे। गुरुवार को 11 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित मिले हैं। डा. राजेश्वर ङ्क्षसह का कहना है कि सभी में हल्के लक्षण हैं, जो राहत की बात है। इसलिए आइआइटी परिसर में ही एक हास्टल को आइसोलेशन सेंटर बना दिया गया है। उन्हें वहीं रखा जा रहा है।