कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ने महामारी कोरोना काल में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख की घोषणा का स्वागत किया

Praveen Upadhayay's picture

राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज

बरेली आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने लगातार बढ़ रहे करोना महामारी काल में चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीखों का की घोषणा करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम समय से हो रहे चुनावों का स्वागत करते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि यह चुनाव पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ होने चाहिए धनबल और बाहुबल का प्रयोग नहीं होना चाहिए मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इस तरह की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा बनानी चाहिए और अगर इस करोना के वातावरण में चुनाव बैलेट पेपर से हो तो और भी अच्छा रहेगा बूथों की संख्या बढ़नी चाहिए साथ ही वोट डालने का समय भी बढ़ना चाहिए और गड़बड़ी की शिकायत होने पर तुरंत ही उस पर कार्रवाई होनी चाहिए इस तरह की व्यवस्था अगर चुनाव आयोग बनाता है तो यह लोकतंत्र के लिए और भी अच्छा रहेगा ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की कांग्रेस पार्टी की पूरी तैयारी है हमने पिछले दो सालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी, और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में लगातार संघर्ष किया है और संगठन को खड़ा किया है आज हमारा संगठन ब्लॉकों, तहसीलों, न्याय पंचायतों और ग्राम स्तर तक मजबूती के साथ काम कर रहा है कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं ने करोना काल में लगातार कार्य किया लोगों की मदद करी मजदूरों, गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया, राशन उपलब्ध कराया, रसोई चलाई, कच्चा राशन वितरण किया ,साथ ही भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी उनको न्याय दिलाया जहां-जहां अन्याय हुआ कांग्रेस के नेता तुरंत ही वहां पहुंचे और सत्ता पक्ष के दबाव के बाद भी वो डटे रहे और जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिला तब तक संघर्ष किया ।

 तमाम मुद्दे है आज लगातार बढ़ रही महंगाई ,डीजल, पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी,धरेलू रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी, बड रही बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसानों का उत्पीड़न आदि मुद्दों को लेकर अब हम जनता के बीच जाएंगे और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी ।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.