राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज
बरेली आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने लगातार बढ़ रहे करोना महामारी काल में चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीखों का की घोषणा करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम समय से हो रहे चुनावों का स्वागत करते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि यह चुनाव पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ होने चाहिए धनबल और बाहुबल का प्रयोग नहीं होना चाहिए मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इस तरह की व्यवस्था चुनाव आयोग द्वारा बनानी चाहिए और अगर इस करोना के वातावरण में चुनाव बैलेट पेपर से हो तो और भी अच्छा रहेगा बूथों की संख्या बढ़नी चाहिए साथ ही वोट डालने का समय भी बढ़ना चाहिए और गड़बड़ी की शिकायत होने पर तुरंत ही उस पर कार्रवाई होनी चाहिए इस तरह की व्यवस्था अगर चुनाव आयोग बनाता है तो यह लोकतंत्र के लिए और भी अच्छा रहेगा ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की कांग्रेस पार्टी की पूरी तैयारी है हमने पिछले दो सालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी, और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में लगातार संघर्ष किया है और संगठन को खड़ा किया है आज हमारा संगठन ब्लॉकों, तहसीलों, न्याय पंचायतों और ग्राम स्तर तक मजबूती के साथ काम कर रहा है कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं ने करोना काल में लगातार कार्य किया लोगों की मदद करी मजदूरों, गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया, राशन उपलब्ध कराया, रसोई चलाई, कच्चा राशन वितरण किया ,साथ ही भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी उनको न्याय दिलाया जहां-जहां अन्याय हुआ कांग्रेस के नेता तुरंत ही वहां पहुंचे और सत्ता पक्ष के दबाव के बाद भी वो डटे रहे और जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिला तब तक संघर्ष किया ।
तमाम मुद्दे है आज लगातार बढ़ रही महंगाई ,डीजल, पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी,धरेलू रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी, बड रही बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसानों का उत्पीड़न आदि मुद्दों को लेकर अब हम जनता के बीच जाएंगे और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और इस बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी ।