RGAन्यूज़
पूर्व सीएम मायावती रविवार को सुबह 10 बजे लखनऊ माल एवन्यू स्थित अपने आवास कैंप कार्यालय पर बसपा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगी। चुनावी बिगुल बजने से पहले ही यह बैठक इस पार्टी ने तय कर ली
पूर्व सीएम मायावती आज लखनऊ बसपा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगी।
अलीग। पूर्व सीएम मायावती रविवार को सुबह 10 बजे लखनऊ माल एवन्यू स्थित अपने आवास कैंप कार्यालय पर बसपा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगी। चुनावी बिगुल बजने से पहले ही यह बैठक इस पार्टी ने तय कर ली थी। इसमें विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिले के सेक्टर प्रभारी व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व भाग लेगा। पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्रों के पूरे आंकड़ों की तैयारियों के साथ पहुंचेंगे।
पदाधिकारियों को लखनऊ पहुंचने के निर्देश
इस बैठक को लेकर शनिवार को मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह व अशोक सिंह व जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने तैयारियां की। विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों को लखनऊ पहुंचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। विधानसभा स्तर पर सेक्टर की जिम्मेदारी संभालने वाले पदाधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष को बूथ स्तर तक की कार्यकारिणी के दस्तावेजों के साथ उपास्थित होने के लिए कहा गया है। ताकि बैठक के दौरान जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों से तैयारियों को लेकर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह पदाधिकारी देर रात से रवाना होना शुरू हो जाएंगे। मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह ने कहा कि लखनऊ बैठक में पूरी तैयारी के साथ भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं। अन्य पदाधिकारी भी अपने अपने संसाधनों से पदाधिकारियों की टोली रवाना हो गई
दो सीटों पर घोषित कर दिए है प्रत्याशी
बसपा ने दो विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी घोषित कर चुनाव की तैयारियों से सबसे पहले बढ़त बना ली है। छर्रा विधानसभा क्षेत्र से तिलकराज यादव व बरौली विधानसभा क्षेत्र से पं. नरेंद्र शर्मा ऊर्फ मोनू भैया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिले की शेष पांच विधानसभा क्षेत्र से पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। कोल, शहर व अतरौली के प्रत्याशियों को नाम लगभग तय कर दिए हैं। लखनऊ बैठक के बाद इन सभी प्रत्याशियों के नामों पर
------
इनसर्ट -------
डिजिटल प्लेट फार्म की कमान संभालेगी ब्ल्यू ब्रिगेड
- एक विधानभा में 500 से 600 हैं कार्यकर्ता
- बूथ स्तर तक बसपा के साथ बामसेफ व बीवीएफ संभालेगी मोर्चा
जासं, अलीगढ़ : कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैली व जनसभाओं पर रोक लागा दी है। पहली बार डिजिटल प्लेट फार्म का इस चुनाव में राजनीतिक दल प्रयोग करेंगे। बसपा ने प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी के संगठन की रचना की है, उसकी अब और भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। एक विधानसभा पर बसपा के 500 से 600 तक कार्यकर्ता चुनाव प्रबंधन की कमान संभालेंगे। इनके साथ बामसेफ व बहुजन वोलियंटर फोर्स (बीवीएफ) मोर्चा बंदी करेंगे। पार्टी ने पहले से ही स्मार्ट मोबाइल वाले अधिकांश युवा इन कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता पंचायत स्तर तक पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगे।
बसपा के संगठन की रचना में सबसे अहम भूमिका में मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी हैं। इसने साथ जिलाध्यक्ष की कमेटी काम करती है। शहर व नगर अध्यक्ष की कमेटियों का भी अहम रोल होता है। विधानसभा स्तर पर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अलग से तैनात हैं। इनके नेतृत्व में जिला महासचिव को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ विधानसभा अध्यक्ष की देख रेख में विधानसभा बार 10 बूथ पर एक सेक्टर प्रभारी तैनात होगा। हर सेक्टर प्रभारी के साथ 14 सदस्यीय कमेटी काम करती है। प्रत्येक बूथ पर चार पदाधिकारी होंगे। यह बाम सेफ व बीवीएफ के नेतृत्व में अपनी जिम्मेदारी संभा
डिजिटल प्लेट फार्म की कमान इन्हीं कार्यकर्ताओं के हाथों में होगी। मायावती की बैठक के बाद पदाधिकारी आइटी एक्सपर्ट से डिजिटल प्लेट फार्म तैयार करेंगे।
----------
इनका कहना है
विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। जिले की सात में से दो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। रविवार को बहिनजी (मायावती) की बैठक के बाद शेष विधानसभा क्षेत्रों के भी प्रत्याशी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे।
- रतनदीप सिंह, जिलाध्यक्ष, बसपा
संक्रमण के चलते रैली व जनसभाओं पर रोक लगाना जनहित में है। मगर बसपा के कार्यकर्ता बेहद सामान्य व गरीब भी होते हैं। पार्टी के कट्टर समर्थक व विचारधारा से प्रभावित एक बड़ा तबका स्मार्ट मोबाइल से लैस नहीं है। फिर भी हम स्वागत करते हैं। चुनाव आयोग निष्पक्षता पर भी जोर रखे।