

RGAन्यूज़
बूस्टर डोज की घोषणा के बाद जालंधर में आज से इसे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन व डेल्टाक्रोन से बचाव को लेकर सेहत विभाग सजग हो गया है। कुछ लोगों को मैसेज भेजे गए है जबकि कुछ इंतजार में
जालंधर में आज से सेहत कर्मियों को बूस्टर डोज लगेगी।
जालंधर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन व डेल्टाक्रोन से बचाव को लेकर सेहत विभाग सजग हो गया है। बूस्टर डोज की घोषणा के बाद सोमवार से इसे लगाने का काम जालंधर में शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सेहत कर्मियों को मैसेज भी भेजे जाने लगे है। कुछ लोगों को मैसेज भेजे गए है जबकि कुछ इंतजार में है। हालांकि 16 जनवरी 2021 को जिले में पहली डोज लगवाने वाले सिविल अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए एसएमओ डा. कश्मीरी लाल को बूस्टर डोज लगवाने के लिए फिलहाल कोई मैसेज
टैगोर अस्पताल के एमडी डा. विजय महाजन ने कहा कि उन्हें व उनके परिवार व अस्पताल के स्टाफ के सदस्यों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोविन साइट से मैसेज मिला है। मैसेज में 10 जनवरी को वैक्सीन की डोज लगाने की बात कही गई है। उन्होंने सेहत विभाग को उनके अस्पताल में ही कैंप लगाकर सारे स्टाफ को बूस्टर डोज लगाने की पेशकश की है। सेहत विभाग के पास 80 हजार के करीब डोज पड़ी है।
शहर की पाश कालोनियां बन रही कोरोना का हाट स्पाट
रविवार को 14 परिवारों के 32 सदस्य भी कोरोना की चपेट में है। शहर में पाश कालोनियां कोरोना की हाट स्पाट बन रही है। गुजराल नगर में आठ, माडल टाउन में सात, जीटीबी नगर, जेपी नगर व जो¨गदर नगर में चार, न्यू जवाहर नगर,आदर्श नगर, अंबिका कालोनी, छोटी बारादरी पार्ट-2, मास्टर तारा सिंह नगर और जालंधर हाइट्स इलाके में तीन-तीन मामले सामने आए है।
हड़ताल खत्म होने से राहत आ
सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह का कहना है कि सोमवार को हड़ताल पर गए तकरीबन सभी कर्मी लौट आएंगे। स्टाफ की कमी दूर होगी और ज्यादा से ज्यादा सेंटर शुरू किए जाएंगे। रविवार को छुट्टी के बावजूद देहात इलाकों में 18 सेंटरों में 2,922 लोगों को डोज लगी। जिले में कुल 25,56,140 डोज लग चुकी है। इनमें 15,28,636 दूसरी तथा 10,27,504 पहली डोज लगवाने वाले शामिल है।