हिमाचल जाने वाले यात्रियाें के लिए आफत, पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल सेक्शन बाधित, गुलेर तक चलेंगी केवल 2 ट्रेनें; जानें कारण

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Punjab Travel Alert पठानकोट से जोगिंद्रनगर जाने वाली ट्रेनों को गुलेर तक चलाने का आदेश जारी हुआ है। इतना ही नहीं रोजाना चल रही छह ट्रेनों में से भी केवल दो ट्रेनों ही चलाने के लिए मंडल ने पठानकोट को आदेश जारी किया

पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेल सेक्शन बाधित होने के बाद सोमवार की दोपहर बाद सुना पड़ा नैरोगेज रेलवे प्लेटफार्म। जागरण

पठानकोट। पठानकोट सहित हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पर्वतीय क्षेत्रों में पांच दिनों तक हुई तेज बारिश (Heavy Rain) का असर पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेल सेक्शन (Pathankot-Jogindernagar Rail section) पर भी हुआ है। रेल सेक्शन (Rail Section) पर स्थित कोपरलाहड़-ज्वालामुखी के बीच भूस्खलन (Landslide) के चलते पठानकोट (Pathankot) से जोगिंद्रनगर (Jogindernagar) जाने वाली ट्रेनों (Trains) को गुलेर तक चलाने का आदेश जारी हुआ है। इतना ही नहीं रोजाना चल रही छह में से भी केवल दो ट्रेनों ही चलाने के लिए मंडल ने आदेश जारी किया

बसों में पांच गुणा अधिक किराया देना हाेगा

सोमवार को केवल दो ही गाड़ियां जोगिंद्रनगर की बजाय गुलेर तक चलाई गई। रेल सेक्शन बाधित होने के कारण जहां रोजाना सफर करने वालों को बसों में पांच गुणा अधिक किराया देना पड़ेगा, वहीं अगर सेक्शन जल्द शुरू नहीं हुआ तो पठानकोट के कारोबार पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। कारण, पठानकोट का अधिकतर कारोबार जेएंडके व हिमाचल पर निर्भर है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.