![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA Newsसंवाददाता राजस्थान
राजस्थान में 200 में 199 सीटों (Rajasthan Election 2018) के लिए शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। पहले एक घंटे में 6.23 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। यह आंकड़ा सवा ग्यारह बजे तक 21.91 प्रतिशत से अधिक हो गया। कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों (EVM) के काम नहीं करने की खबरें भी आई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) व अन्य प्रमुख नेता अब तक अपना वोट डाल चुके हैं।
मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा हैं जिससे मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारे लगी। कहीं से किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं। हालांकि अजमेर में एक पीठासीन अधिकारी की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जयपुर के किशनोपाल, विद्याधरनगर, मालवीयनगर, हवामहल, सांगानेर, आदर्शनगर, मानसरोवर, चाकसू, बस्सी क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण मतदान शुरु होने में थोड़ी देरी हुई। इस दौरान केन्द्रों के आगे मतदाताओं को मतदान शुरु होने का इंतजार करना पड़ा। इसी तरह जोधपुर जिले में सरदारपुरा एवं शेरगढ क्षेत्र के अलावा चित्तौड़गढ, धौलपुर तथा अन्य जिलों के कुछ मतदान केन्द्रों पर भी ईवीएम मशीनों में तकनीक खराबी की सूचनाएं मिली हैं। इस कारण कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीनों को बदला भी गया हैं।