

RGAन्यूज़
2022 में अक्षय कुमार की पृथ्वीराज रक्षा बंधन और राम सेतु रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा ओह माई गॉड 2 की भी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है। पृथ्वीराज 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना मामले बढ़ने के बाद रिलीज स्थगित कर
नई दिल्ली,। साल 2021 अक्षय कुमार की बेलबॉटम, सूर्यवंशी और अतरंगी रे जैसी फिल्में रिलीज हुईं। बेलबॉटम और सूर्यवंशी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आयीं, वहीं अतरंगी रे सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। पैनडेमिक के बीच में रिलीज होने की वजह से बेलबॉटम तो सिनेमाघरों में ठंडी रही, मगर महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने के बाद रिलीज हुई सूर्यवंशी बेहद सफल रही। इस फिल्म ने 195 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया। अब 2022 में अक्षय अपने अगले सफर की ओर बढ़ चुके हैं और इसका एलान उन्होंने एक सेल्फी के साथ किया।
अक्षय, पहली बार इमरान के साथ सेल्फी में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। करण जौहर ने फिल्म का एनाउंसमेंट एक टीजर वीडियो के साथ किया है, जिसमें अक्षय और इमरान सेल्फी के टाइटल ट्रैक पर थिरक रहे हैं। करण ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। 2022 में अक्षय और इमरान का यह बड़ा एलान है।