यूपीटीईटी परीक्षा का प्रवेशपत्र इस वेबसाइट से करें डाउन लोड, अभ्यर्थी निश्शुल्क कर सकेंगे यात्रा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

परीक्षा पहले 28 नवंबर-2021 को प्रस्तावित थी लेकिन परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से इसे रद कर दिया गया था। अब परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2542 केंद्रों पर सुबह 1000 से 1230 बजे तक 

यूपीटीईटी के परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले पहुंचना होगा, वर्ना छूटेगी परीक्षा

प्रयागराज। प्रदेश भर में 23 जनवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 का प्रवेशपत्र तैयार कर लिया गया है। अभ्यर्थी गुरुवार यानी 13 जनवरी को दोपहर बाद से प्रवेश पत्र वेबसाइट updeled.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम और नगरीय परिवहन की बसों से निश्शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। परीक्षा दो पालियों में होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा।

23 जनवरी को दो पालियों में 2542 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

यह परीक्षा पहले 28 नवंबर-2021 को प्रस्तावित थी, लेकिन परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने से इसे रद कर दिया गया था। अब यह परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गई है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2542 केंद्रों पर सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक होगी। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1733 केंद्रों पर दोपहर बाद 02:30 से शाम 05:00 बजे तक होगी। दोनों पालियों में कुल 21,65,181 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है। सचिव ने कहा है कि निर्धारित समय से आधा घंटा पहले न पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ आनलाइन आवेदन में अंकित अपने फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लानी होगी। इसके अलावा प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाणपत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति अथवा संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य या सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति को साथ लाना

प्रवेश पत्र की पांच-छह प्रतियां साथ रखें

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने आदेश जारी कर अभ्यर्थियों से कहा है कि वह वेबसाइट से आनलाइन डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र की पांच-छह प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखें। परिवहन निगम की बस में यात्रा के दौरान एक प्रति स्वहस्ताक्षरित कर परिचालक को उपलब्ध कराएं। अभ्यर्थी द्वारा जो प्रति परिचालक को दी जाएगी, उस पर अप ट्रिप के लिए अप ट्रिप और डाउन ट्रिप के लिए डाउन ट्रिप शब्द अंकित कर यात्रा शुरू करने एवं यात्रा समाप्त करने का स्थान भी लिखा जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.