

RGAन्यूज़
Promotion fraud in Punjab Police Department इलेक्शन कोड लागू होने से कुछ घंटे पहले ही पंजाब पुलिस विभाग में 11 मुलाजिमों की प्रमोशन लिस्ट जारी हुई। जिसमें सब इंस्पेक्टर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सीनियर कांस्टेबल कांस्टेबल सहित अन्य मुलाजिमों का नाम शामिल
मामले की पंजाब पुलिस के डीजीपी ऑफिस से चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी गई है।
क चंडीगढ़। Promotion fraud in Punjab Police Department: पंजाब पुलिस विभाग में प्रमोशन को लेकर नया फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमें सीधा नाम पंजाब पुलिस के तत्कालीन डीजीपी का जुड़ रहा है। पंजाब पुलिस विभाग में 11 मुलाजिमों के प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद पता चला कि डीजीपी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस के डीजीपी ऑफिस से चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी गई। मामले में आला अधिकारियों के निर्देशानुसार सेक्टर-3 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस मामले की जांच में लगी हुई
जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को पंजाब में इलेक्शन कोड लागू हुआ है। इलेक्शन कोड लागू होने से कुछ घंटे पहले ही पंजाब पुलिस विभाग में 11 मुलाजिमों की प्रमोशन लिस्ट जारी हुई। जिसमें सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सीनियर कांस्टेबल, कांस्टेबल सहित अन्य मुलाजिमों का नाम शामिल है। इस समय पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय थे। जबकि बाद में डीजीपी ऑफिस से मिली शिकायत के आधार पर प्रमोशन लिस्ट में डीजीपी का फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किया गया है। अब चंडीगढ़ पुलिस शिकायत मिलने के बाद एफआइआर दर्ज कर जांच में लगी है कि जीडीपी के फर्जी हस्ताक्षर किसने कर इस तरह की प्रमोशन लिस्ट जारी किया है।