सीबीगंज में हाईवे पर गड्ढे देख प्रमुख सचिव हुए नाराज

Praveen Upadhayay's picture

RGA News bly

प्रमुख सचिव गन्ना संजय भूसरेड्डी ने दूसरे दिन भी अफसरों की क्लास लगाई। देर रात तक अफसरों के साथ मीटिंग के बाद रविवार को सर्किट हाउस में एसडीएम की बैठक ली। इसके बाद प्रमुख सचिव सीबीगंज पहुंचे। वहां थाने और आम्रपाली मॉल के बीच हाईवे पर गड्ढे देख नाराजगी जताई।

सुबह दस बजे सर्किट हाउस में सभी एसडीएम और तहसीलदार की बैठक लेकर राजस्व वसूली की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने भू माफिया पोर्टल पर दर्ज अवैध कब्जेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। पीपी एक्ट के तहत दर्ज मामलों को अधिकतम छह माह में निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विभाग की सरकारी भूमि पर कब्जे करने वाले कब्जेदारों का बिजली कनेक्शन काटने के आदेश दिए। कब्जेदारों के परिसर में पानी का कनेक्शन भी काट देने के निदेर्श दिए हैँ। एसडीएम की बैठक में उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद वे गांव के दौरे पर निकल गए।

रजऊ में लगाई चौपाल

सर्किट हाउस से निकल कर प्रमुख सचिव और अफसरों का काफिला सबसे पहले परसाखेड़ा स्थित ईवीएम गोदाम गए। वहां ईवीएम मशीन का रखरखाव देखा। इसके बाद उन्होंने वहीं के एक गांव में लगे गन्ना क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां सब उन्हें सब ठीक मिला। यहां से निकलने के बाद वे फरीदपुर के गांव रजऊ परसपुर पहुंचे। यहां ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं पूछी।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.