

RGAन्यूज़
Chandigarh Coronavirus Update केंद्र सरकार की ओर से कोरोना महामारी की दूसरी लहर में चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को कुल 109 वेंटिलेटर मिले थे। इन वेंटिलेटर को शहर के सभी सरकारी अस्पताल और पीजीआइ में इंस्टॉल करने के लिए दिया
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने पीजीआइ चंडीगढ़ से 20 वेंटिलेटर वापस ले लिए हैं।
चंडीगढ़। Chandigarh Coronavirus Update: चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बीते दिनों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। हालात यह हैं कि शहर में अब एक दिन में एक हजार नए कोरोना मरीज मिलने लगे हैं। वहीं, चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने पीजीआइ चंडीगढ़ से 20 वेंटिलेटर वापस ले लिए हैं।
केंद्र की ओर से पीजीआइ चंडीगढ़ को कोरोना महामारी की दूसरी लहर में यह 20 वेंटिलेटर इंस्टॉल करने के लिए दिए गए थे ताकि संक्रमित मरीजों के इलाज में वेंटिलेटर की कमी की वजह से कोई दिक्कत सामने ना आए। लेकिन पीजीआइ चंडीगढ़ ने तकनीकी खामी का हवाला देते हुए यह 20 वेंटिलेटर का प्रयोग नहीं किया। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह 20 वेंटिलेटर पीजीआइ से लेकर शहर के दूसरे सरकारी अस्पतालों में इंस्टॉल कर दिए गए हैं ताकि संक्रमित मरीजों की जरूरत के समय इन वेंटीलेटर का प्रयोग किया जा सके
केंद्र से यूटी स्वास्थ्य विभाग को मिले थे कुल 109 वेंटिलेटर
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना महामारी की दूसरी लहर में चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को कुल 109 वेंटिलेटर मिले थे। इन वेंटिलेटर को शहर के सभी सरकारी अस्पताल और पीजीआइ में इंस्टॉल करने के लिए दिया गया था। मौजूदा शहर में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मिलाकर कुल 228 वेंटिलेटर इस्तेमाल में है। इनमें पीजीआइ में 65, जीएमसीएच 32 में 80, जीएमएसएच 16 में 47 और प्राइवेट अस्पतालों में 36 वेंटिलेटर है। जबकि दूसरी लहर में शहर में कुल वेंटिलेटर बेड की संख्या 182 थी।