इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया और उनकी पत्नी सहित दस लोगो के खिलाफ मुकदमे के आदेश

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सांसद कठेरिया की पत्नी मृदुला पर एत्मादपुर में धोखे से जमीन खरीद-फरोख्त करने का आरोप। वादी लक्ष्मी नारायण के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने एत्मादपुर थाने को किए मुकदमा दर्ज करने के आदेश। सांसद की पत्‍नी को दिखाया गया था दूसरी जगह का 

इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया, उनकी पत्‍नी समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए हैं।

आगरा। इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया और उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया सहित दस लोगों के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट/ अपर सिविल (जूनियर डिवीजन) कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश किए हैं। सांसद व उनकी पत्नी समेत सभी आरोपितों पर धोखाधड़ी का आरोप है। अदालत ने एत्मादपुर के रहनकलां निवासी लक्ष्मी नारायण द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर एत्मादपुर थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश किए 

वादी लक्ष्मी नारायण ने अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। वादी के अनुसार उसकी जमीन में अन्य सहखातेदारों छोटेलाल, रूम सिंह, भीम सिंह, हुकुम सिंह, मलखान सिंह, तोताराम, राजकुमार, धर्मेंद्र, मीरा आदि ने दस बीघा खेत को हड़पने के लिए विपक्षीगणों से मिल जुलकर साजिश रची। जिसके बाद करोड़ों की बेशकीमती जमीन का बैनामा 24 फरवरी 2021 को मृदुला कठेरिया को कर दिया।

वादी लक्ष्मी नारायण के अनुसार उसके व अन्य  खातेदारों के पूर्वज चंद्रभान, जोध सिंह, सोबरन व अमर सिंह पिता श्रीलाल उर्फ श्रीपाल ने 16 अगस्त 1958 को उक्त खेत का बैनामा कराया था। जिसमें श्रीलाल का एक चौथाई हिस्सा था। वर्तमान में खसरा नंबर का पुराना नंबर जो इस बैनामे में अंकित चला आ रहा है, उसी बैनामे के आधार पर खरीददारों का नाम चढ़ गया। जोध सिंह, चंद्रभान व सोबरन सिंह की मृत्यु के बाद उनके वारिसानों के नाम खतौनी में दर्ज हो गए। जिसमें वादी व सह खातेदारों के नाम

वादी का अारोप है कि अमर देवी ने विपक्षीगणों से मिल फर्जी दस्तावेज तैयार कर श्रीलाल की वारिस बन वर्ष 1058 के नामों को हटा अपना नाम चढवा लिया।

जिसके बाद साजिश के तहत 24 फरवरी को विपक्षीगण ने अपना नामांतरण करा लिया।वादी का आरोप है कि विपक्षीगण ने गहरी साजिश रची। म़ृदुला कठेरिया को सांसद की पत्नी हैं, उनके साथ खंदारी परिसर में रहती हैं। इसके बावजूद बैनामे में उन्होंने मृदुला कठेरिया पुत्री राजेश्वर दयाल निवासी बिल्लोचपुरा ताजगंज का पता दर्ज करा था। जिसके बाद उक्त पत्रावली वादी को सूचना दिए बिना तहसील खेरागढ़ स्थानांतरित करा

वादी की जानकारी में तथ्य सामने आने पर उसने एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों के यहां शिकायत की। मगर, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिछले साल मई में आरोपित उनके खेतों पर जबरन जाेताई करने गए। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट गाली-गलौज व धमकी दी। जिस पर वादी ने अपने वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर राजपूत के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। जिसमें मृदुला कठेरिया, इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया समेत दस लोगों को आरोपित बनाया है

ये हैं दस आरोपित

इटावा से सांसद रामंशकर कठेरिया उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया, अमर देवी, हेमंत कुमार, बंटी कुमार, विशाल सिंह, उमेश कुमार, सुदेश कुमार, ओमकार सिंह, सर्वेश कुमार।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.