महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में डराने लगी कोरोना की रफ्तार, देश में 236 दिनों बाद आए सबसे अधिक मामले, ओमिक्रोन में बड़ी तेजी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

बीते 24 घंटों में देश में 247417 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। इतनी बड़ी संख्या में नए मामले 236 दिन बाद आए हैं। इन मामलों में ओमिक्रोन के 5488 मामले शामिल हैं। जानें किस राज्‍य में कितने मामले..

बीते 24 घंटों में देश में 2,47,417 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए।

नई दिल्ली। बीते 24 घंटों में देश में 2,47,417 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। इतनी बड़ी संख्या में नए मामले 236 दिन बाद आए हैं। इन मामलों में ओमिक्रोन के 5,488 मामले शामिल हैं। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 11,17,531 हो गए हैं, जो 216 दिन बाद में अधिक हैं। नए मामलों को मिलाकर अब तक कुल 3,63,17,927 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कई राज्‍यों में संक्रमण की रफ्तार डराने वाली है। खास तौर पर महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में बड़ी संख्‍या में कोरोना मरीज पाए जा 

महाराष्‍ट्र में 46,406 और बंगाल में 23,467 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46,406 नए मामले सामने आए जबकि 36 लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 23,467 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई।

मुंबई में 13,702 और दिल्‍ली में 28,867 नए मामले

मुंबई में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है जो सुकून देती है। बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 13,702 नए केस सामने आए जबकि छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28,867 नए मामले सामने आए जबकि 31 लोगों की मौत हो गई। राष्‍ट्रीय राजधानी में 94,160 एक्टिव केस हैं। वहीं गोवा में कोरोना के 3,728 नए मामले सामने आए जबकि चार लोगों की मौत हुई

तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना की तेज रफ्तार

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 20,911 नए मामले सामने आए जबकि 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 25,005 नए मामले आए जबकि आठ लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4348 नए मामले सामने आए।

पंजाब में कोरोना के 6083 नए केस मिले

पंजाब में गुरुवार को कोरोना के 6083 मामले सामने आए। प्रदेश में कोरोना से छह लोगों की मौत भी हुई है। सबसे ज्यादा 914 केस मोहाली में मिले हैं। पटियाला में 776 लोग पाजिटिव मिले हैं। पंजाब में संक्रमण दर 29.71 फीसद है

हरियाणा में बढ़े प्रतिबंध, केरल में 13,468 मामले

हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड-19 प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। हरियाणा में कोरोना के 7,591 नए मामले सामने आए हैं। राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्या 35,979 है। वहीं केरल में गुरुवार को कोविड के 13,468 मामले सामने आए जबकि 21 लोगों की मौत हो गई।

एक दिन में 380 लोगों

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 380 और लोगों की मौत हुई। दैनिक सकारात्मकता दर 13.11 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 10.80 प्रतिशत दर्ज की गई।

ओमिक्रोन की बड़ी छलांग

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के 620 मामलों में एक दिन की छलांग देखी गई, जो अब तक का सबसे अधिक है। ऐसे मामलों की कुल संख्या 5,488 हो गई है, जिनमें से 2,162 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं या विदेश जा चुके हैं। अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले दर्ज किए गए। 380 नए लोगों में केरल के 199 और दिल्ली के 40 लोग शामिल हैं

तीन करोड़ से अधिक किशोर ले चुके वैक्सीन की पहली डोज

15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए तीन जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक इस आयु वर्ग के तीन करोड़ से अधिक किशोर पहली डोज ले चुके हैं। कोविन पोर्टल के अनुसार, अब तक कुल 3,06,60,329 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है और यह संख्या हर मिनट बढ़ रही है। इस आयु वर्ग के कुल 3,21,63,781 युवाओं ने अब तक टीकों के लिए अपना पंजीकरण कराया है

तीन करोड़ से ज्‍यादा किशोरों का टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि युवा भारत में जिम्मेदारी और उत्साह की महान भावना है। 15-18 आयु वर्ग के तीन करोड़ से अधिक युवा वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। उन्होंने सभी पात्र युवा लाभार्थियों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की है। एक अनुमान के अनुसार, इस आयु वर्ग के लगभग 7.50 करोड़ किशोरों को टीका लगाया जाना है।

महाराष्ट्र में 265 पुलिस वालों की कोरोना से मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी की चपेट में आकर ढाई सौ से अधिक पुलिस वालों की जान जा चुकी है। राज्य पुलिस ने कहा कि अब तक 265 पुलिस कर्मियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस के 2,145 कर्मचारी इस बीमारी की चपेट में हैं।

संक्रमित हुए मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के नेता और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि हल्के लक्षण होने के कारण उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। यह जानकारी देते हुए उनके आफिस ने बताया कि खड़गे वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं लेकिन अभी तक सतर्कता डोज नहीं ली है।

संसद के और तीन सौ कर्मी संक्रमित

इस बीच एक अन्य खबर के अनुसार संसद के तीन सौ कर्मचारी और संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले नौ जनवरी को औचक जांच में चार सौ से अधिक कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। अब कुल 718 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.