युवक ने डाली फर्जी पोस्ट तो बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने दर्ज कराया मुकदमा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 तारीखों के ऐलान होने के बाद से ही यह चर्चा तेज है कि कौन सा नेता किस पार्टी में जा रहा है।लोग जमकर इस तरह की सूचनाओं को शेयर कर रहे हैं। लेकिन इटावा में एक युवक को फर्जी पोस्ट डालना महंगा पड़ गया है

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने दर्ज कराया मुकदमा।

इटावा, । इंटरनेट मीडिया पर भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य के खिलाफ फर्जी पोस्ट एक युवक के द्वारा डाले जाने को लेकर गीता शाक्य द्वारा चौबिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। बुधवार को रोहित शाक्य निवासी सरसई हेलू ने गीता शाक्य को लेकर एक पोस्ट डाली थी। जिसमें उनके जल्द ही सपा में शामिल होने की बात कही गई थी। इस मामले की जानकारी होते ही गीता शाक्य ने बुधवार की रात को चौबिया थाने में लिखित तहरीर दी और पुलिस ने रोहित शाक्य के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अंकुश कुमार राघव ने बताया कि फर्जी पोस्ट वायरल करने को लेकर युवक रोहित शाक्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा गीता शाक्य की तरफ से लिखवाया गया है।

उन्होंने बताया कि कोई भी फर्जी पोस्ट वायरल करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी को नहीं करने दिया जाएगा। रोहित शाक्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना जिससे दंगा फसाद हो की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.