बरेली शाहदाना वली की अदालत में बनी मन्नत  वा मुरादों की  अर्जियां 

Praveen Upadhayay's picture

RGA News Bareilly

 आज हजरत शाहदाना वली रहमतुल्ला अल्हे के उर्स मुबारक की तकरी बात बाद नमाज ए फज्र गुसल शरीफ से हुई  सलातो सलाम की सदाएं बुलंद कर दुआए खैर हुई  बाद नमाजे जोहर हाजिरी ने महफिल को नजर का तबर्रुक तकसीम किया गया बाद नमाजे असर   खान खाए निजामिया के गद्दी नशीन हजरत पाशा मियां निजामी ने दरगाह पर चादर पेश कर आवाम की खुशहाली की दुआ की इसी कड़ी में मोहनपुर से खलीफा ए ताजुश्शरिया फईम रजा चादरों का एक बड़ा जुलूस लेकर आए ताज पैलेस के पास बिराद राने घोसी यान की तरफ से अजीज पहलवान गफूर पहलवान आदि लोगों ने जुलूस का स्वागत किया जुलूस दरगाह पर पहोच यहां पर हजारों अकीदत मन दो ने चादर पोशी व गुल पोशी की रस्म अदायगी के बाद तहसीन ए मिल्लत सूफी रिजवान रजा खां खलीफा ए मुफ्ती आजम हिंद ने मुल्क की कामयाबी सलामती के साथ आवाम की खुशहाली की दुआ की बाद नमाजे मगरिब मिलादे पाक का नजराना पेश करते हुए मौलाना शुजात खा वा गुलाम सुभानी ने सरकार की करामत ए वा जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा मेरी आंखों को अता हो वो जिया दाना वर्ली आपको देखा करूं जलवा नुमा दाना वली आप की शाने विलायत क्या भला जाने कोई आप हैं कुत्बे बरेली बा ख़ुदा दाना वली बाद नमाजे इशा महफिले समा में फनकार निजाम साबरी  कलियर अजमेरी चिश्ती लखनऊ इरफान सलीम मेरठ हसनैन नियाजी बरेली  कव्वलों ने अपनी अपनी नजम में  मौला अली मुश्किल कुशा सरकार गौसे आजम दस्तगीर शाहदाना वली ख्वाजा गरीब नवाज की शख्सियत को बयां किया कव्वालों ने दरगाह का सारा प्रोग्राम मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खां बब्बू मियां की देखरेख में हुआ

 दरगाह के मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि कल 12 दिसंबर को बाद नमाजे असर 4:30 बजे सरकार शाहदाना वली का कुल शरीफ रेलवे ग्राउंड में होगा रात,10 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम होगा

 खिदमतगार ओं में यूसुफ इब्राहिम अब्दुल गफूर पहलवान वसी अहमद वारसी हाजी अबरार खान जावेद खा खलील कादरी शीरोज सैफ कुरैशी हाजी नईम वारसी अब्दुल सलाम नूरी जरदाब साबरी भूरा साबरी अकरम वारसी हाजी नई वारसी आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.