

RGAन्यूज़
Paush Putrada Ekadashi Vrat 2022 हिंदी पंचांग के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी की तिथि 12 जनवरी को शाम में 04 बजकर 49 मिनट पर शुरू होकर 13 जनवरी को शाम में 7 बजकर 32 मिनट पर समाप्त
Paush Putrada Ekadashi Vrat 2022: जानें, पौष पुत्रदा एकादशी की व्रत कथा और महत्व
Paush Putrada Ekadashi Vrat 2022: 13 जनवरी को पौष पत्रदा एकादशी व्रत है। यह हर वर्ष पौष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-आराधना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से वैवाहिक दंपत्तियों को संतान की प्राप्ति होती है। अतः पुत्र कामना करने वाली महिलाओं को पौष एकादशी व्रत करना चाहिए। साथ ही पुत्र पर आने वाले सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके लिए इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। आइए, पौष पुत्रदा एकादशी की कथा और महत्व जानते हैं-
पूजा तिथि
हिंदी पंचांग के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी की तिथि 12 जनवरी को शाम में 04 बजकर 49 मिनट पर शुरू होकर 13 जनवरी को शाम में 7 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी। व्रती 13 जनवरी को दिन के किसी समय भगवान श्रीहरि और माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं।