चंडीगढ़ का रोज गार्डन जहां हैं देश-विदेश के 1600 गुलाब की किस्में, दिल छू लेंगी ये तस्वीरें

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

रोज गार्डन के क्षेत्रफल की बात करें तो यह 30 एकड़ के दायरे में फैला हुआ है। हजारों गुलाब के फूलों के अलावा पर्यटकों के आकर्षण के लिए पानी के फव्वारे भी यहां लगे हुए हैं। इसके साथ मुख्य गेट की बनावट पर्यटकों को आकर्षित करती है

गुलाब के फूलों की विभिन्न किस्मों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं

, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ अपनी बनावट और सुंदरता के लिए दुनिया भर में मशहूर है। शहर के हर सेक्टर और चौक में अनेक ऐसी चीजें हैं जो कि शहर को अलग पहचान देती है। उसका एक स्वरूप है रोज गार्डन। सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन शहर के बीचों-बीच है, जोकि अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा सेक्टर-17 से महज 500 मीटर की दूरी पर है। इस गार्डन की सबसे मुख्य बात यह है कि इसके अंदर 1600 से भी ज्यादा गुलाब के फूलों की किस्में हैं। गार्डन के अंदर देश के ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैकड़ों प्रजातियों के गुलाब हैं जो कि यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और शहर की पहचान पर्यटक के दिल-दिमाग में बना जाते हैं।

रोज गार्डन की स्थापना साल 1967 में चंडीगढ़ के पहले प्रशासक एमएस रंधावा ने की थी। एमएस रंधावा की प्लानिंग थी कि इस पार्क में गुलाब के फूलों के अलावा देश-विदेश के औषधीय पौधे भी लगाए जाएं। औषधीय पौधे लगाने की योजना से ही रोज गार्डन का नाम देश के तीसरे राष्ट्रपति डा. जाकिर हुसैन रोज गार्डन रखा था। ऐसे में रोज गार्डन को जाकिर हुसैन रोज गार्डन के नाम से जाना जाता है।

30 एकड़ में फैला है रोज गार्ड

रोज गार्डन के क्षेत्रफल की बात करें तो यह 30 एकड़ के दायरे में फैला हुआ है। हजारों गुलाब के फूलों के अलावा पर्यटकों के आकर्षण के लिए पानी के फव्वारे भी यहां लगे हुए हैं। इसके साथ मुख्य गेट की बनावट न सिर्फ पर्यटकों को बल्कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भी आकर्षित करती है

रोज गार्डन और प्लाजा को जोड़ता है खास अंडरपास

रोज गार्डन को सुंदर बनाने के लिए जहां पर गुलाब के फूल, फब्वारे तो हैं ही, वहीं, चंडीगढ़ प्रशासन ने इसे पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए सेक्टर-17 प्लाजा और रोज गार्डन के बीच अंडरपास बनाया है। अंडर ब्रिज के अंदर लगाई गई ग्रीनरी न सिर्फ शहर को अलग पहचान दिलाती है बल्कि यहां पर आने वाले पर्यटकों को भी खास अनुभव देती है। इसी के साथ इस अंडर ब्रिज के अंदर साल भर विभिन्न प्रकार की एग्जीबिशन लगाए जाते हैं जो कि अलग-अलग स्तर के कलाकारों को प्रमोट करती है। यह अंडरपास सेक्टर-17 से रोज गार्डन को जोड़ता है

हर साल फरवरी में होता है रोज फेस्टिवल

शहर के जाकिर हुसैन रोज गार्डन को प्रमोट करने और पर्यटकों के लिए हर वर्ष नगर निगम चंडीगढ़ की तरफ से फरवरी महीने रोज फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। तीन दिन तक चलने वाले इस रोज फेस्टिवल में फूलों के साथ मनोरंजन और खरीदारी के लिए स्टॉल लगाए जाते हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.