पंजाब में कोविड राहत के नाम पर बांटे 200 चेक बाउंस, अमृतसर में कुछ लोगों के खाते में आकर पैसे लौटे

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कांग्रेस विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने आचार संहिता लगने से कुछ दिन पहले लोगों को 10-10 हजार के चेक दिए थे। कुछ लोगों के चेक क्लीयर हुए तो सुबह उनके खाते में पैसे आए और थोड़ी देर बाद डेबिट हो 

बाउंस हुआ दस हजार रुपये का चेक। जागरण

 अमृतसर। पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले शहर के कांग्रेस विधायक ने लोगों को लुभाने के लिए सरकार की तरफ से कोविड राहत के नाम पर आर्थिक सहायता के चेक बांटे थे, लेकिन इनमें से 200 चेक बाउंस हो गए। मामला विधानसभा हलका दक्षिण से जुड़ा है। यहां के कांग्रेस विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने आचार संहिता लगने से कुछ दिन पहले लोगों को 10-10 हजार के चेक दिए थे। कुछ लोगों के चेक क्लीयर हुए तो सुबह उनके खाते में पैसे आए और थोड़ी देर बाद डेबिट हो ग

चेक यह कहकर दिए कि कोरोना की तीसरी लहर आ रही है और उनसे निपटने के लिए इंतजाम किया जा रहा है। यह चेक विधायक बुलारिया ने लोगों को अपने घर बुलाकर दिए थे। चेक ब्लाक विकास पंचायत वेरका की तरफ से काटे गए हैं, जिसकी मुहर भी चेक पर लगी हुई है। इनमें से 200 चेक बाउंस हो गए और 50 लोगों को तो 400 रुपये तक जुर्माना भी भरना पड़ा। इस बारे में विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया से बात नहीं हो पाई

मदद क्या करनी थी, जुर्माना डलवा दिया : दविंदर 

डा. आंबेडकर कालोनी के रहने वाले दविंदर कुमार ने बताया कि उन्हें 14 दिसंबर को बुलारिया के घर बुलाया गया था। उन्हें दस हजार रुपये का चेक दिया गया। बुधवार को यह चेक खाते में लगाया तो बाउंस हो गया और उन्हें 420 रुपये पेनल्टी पड़ गई। विधायक ने मदद क्या करनी थी, उल्टा जुर्माना डलवा दिया। वहीं, लाल क्वार्टर निवासी सुखमन ने बताया कि चुनाव के चलते उन्हें चेक दिए गए थे। यह तो झूठा वादा साबित हुआ। अगर पैसे नहीं थे तो उन्हें चेक दिए ही क्यों गए? हमें जुर्माना भरना पड़ा। लोगों पर जुर्माना, 50 के खाते में पहले राशि 

चुनाव आचार संहिता लगने के कारण अकाउंट फ्रीज हो गया था, जिससे कुछ चेक की पेमेंट रुक गई है। आचार संहिता खत्म होने पर सभी के चेक की पेमेंट हो जाएगी।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.