लद्देवाली से राहत, लाडोवाली करेगी आहत

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सेंट्रल हलके में मौजूदा विधायक राजिदर बेरी ने विकास करवाने में पूरा दमखम लगाया है लेकिन आखिरी तीन से चार महीनों में कुछ प्रोजेक्ट्स लापरवाही और मिसमैनेजमेंट के कारण फंस 

लद्देवाली से राहत, लाडोवाली करेगी आहत

जालंधर : विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होते ही विधायकों के कामकाज को लेकर लोग समीक्षा में जुट गए हैं। विपक्षी दलों के लिए भी इस चुनाव में कई मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने के लिए काफी कुछ रहेगा। सेंट्रल हलके में मौजूदा विधायक राजिदर बेरी ने विकास करवाने में पूरा दमखम लगाया है लेकिन आखिरी तीन से चार महीनों में कुछ प्रोजेक्ट्स लापरवाही और मिसमैनेजमेंट के कारण फंस गए। नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी की यह लापरवाही विधायक पर भारी पड़ रही है। इनमें खासतौर पर दो महत्वपूर्ण सड़कें लाडोवाली रोड और ढिलवां रोड शामिल है। लाडोवाली रोड की नई बनाई सड़क धंस रही है और प्रतापबाग से मदन फ्लोर मिल चौक तक कंकरीट की रोड बनाने के लिए सड़क को खोदा गया है लेकिन निर्माण का काम धीमी गति से हो रहा है। ढिलवां रोड सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के लिए खोदी गई है। यह रोड तल्हन साहिब को जाती है जहां रोजाना हजारों की गिनती में लोग माथा टेकने जाते हैं। दकोहा रेलवे क्रासिग, गुरु नानकपुरा रेलवे क्रासिग पर ट्रैफिक जाम अभी समस्या है और आरओबी या आरयूबी का प्रोजेक्ट अभी कागजों में है। लद्देवाली आरओबी का निर्माण चल रहा है। निफ्ट प्रोजेक्ट पूरा करवाया है। पीएपी फ्लाईओवर को पूरा करवाना भी विधायक के खाते में जाता है। रामामंडी, लद्देवाली और पुराने शहर में विकास कार्य हुए हैं। पेश है जागरण संवाददाता जगजीत सुशांत की रिपोर्ट : ----

लाडोवाली रोड से फिर सकता है विकास कार्यो पर पानी

जालंधर सेंट्रल की महत्वपूर्ण सड़क लाडोवाली रोड की खराब हालत पूरे हलके में करवाए गए विकास कार्यों पर भारी पड़ सकती है। बीएसएफ चौक से लेकर रेलवे क्रॉसिग तक की सड़क दो बारी धंस चुकी है और लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वही मदन फ्लोर मिल चौक से लेकर प्रताप भाग तक कंकरीट रोड बनाने के काम में देरी से भी लोग परेशान हैं। इस सड़क को खोद दिया गया है और ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित है। हालांकि यहां पर ठेकेदार ने अब तेजी से मशीनरी स्थापित करके काम शुरू कर दिया है लेकिन चुनाव से पहले काम पूरा नहीं होता है तो विधायक को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है

------

दकोहा क्रासिंग पर आरयूबी प्रोजेक्ट लटका

पिछले पांच साल के दौरान दकोहा रेलवे क्रासिंग पर आरयबी बनाने का प्रोजेक्ट भी चुनौती बना रहा। विधायक बेरी ने इस प्रोजेक्ट के लिए भागदौड़ तो बहुत की लेकिन तकनीकी कारणों से अभी तक प्रोजेक्ट क्लियर नहीं हो पाया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे और नेशनल हाईवे अथारिटी से बार-बार तकनीकी अपत्ति सामने आती रही है। नई ड्राइंग तो बन गई लेकिन प्रोजेक्ट क्लियर होने में अभी कुछ समय लग सकता है। यह प्रोजेक्ट सेंट्रल हलके के रामामंडी इलाके में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। रेलवे क्रासिग पर रोजना सैकड़ों की गिनती में गाड़ियां निकलती हैं और लोगों का बंद फाटक पर समय खराब करना पड़ता है। -------

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.